
Samsung मिड रेंज में नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Samsung Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ जल्द लॉन्च कर सकती है। दोनों डिवाइस की लीक आना शुरू हो गई हैं। अभी कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट के कारण टैबलेट्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। आइये, अपकमिंग Samsung Galaxy Tan S10 FE Series के खास फीचर्स जानते हैं।
WinFuture की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung अपनी Galaxy Tab S10 Series को अगले दो या तीन हफ्तों में लॉन्च कर सकता है। इन टैबलेट्स को साल 2023 में लॉन्च हुए Galaxy Tab S9 FE के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है।
Samsung Galaxy Tab S10 FE series की कीमत Euros 579 (लगभग 54,400 रुपये) से शुरू हो सकती है। दोनों टैबेलट को कई वेरिएंट में लाया जाएगा। Tab S10 FE की कीमत Euros 579 (लगभग 54,400 रुपये) से शुरू होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत Euros 779 (लगभग 73,200 रुपये) होगी।
वहीं, प्लस का बेस वेरिएंट Euros 749 (लगभग 70,000 रुपये) और टॉप वेरिएंट Euros 949 (लगभग 89,200 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। ध्यान रखें कि लॉन्चिंग के समय कीमत अलग हो सकती है। ये कीमतें लीक रिपोर्ट के आधार पर बताई गईं है।
फीचर्स की बात करें तो Tab S10 FE+ में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है। इस टैबलेट में 13.1 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। Tab S10 FE और S10 FE+ में Tab S9 FE और S9 FE+ जैसा ही बैटरी पैक मिल सकता है। दोनों टैबलेट्स में Exynos चिपसेट मिलने की उम्मीद है। डिवाइस Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इनमें 12GB तक रैम दी जा सकती है। टैबलेट में 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है।
टैबलेट्स में 13MP का रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। Tab S10 FE में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 8000mAh की बैटरी और प्लस में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 10,900mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट्स में Wi-Fi 6E, NFC, Bluetooth 5.3 और optional 5G दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language