06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 FE फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, सपोर्ट पेज हुआ लाइव!

Samsung Galaxy S24 FE फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की साइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 07, 2024, 09:13 PM IST

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 FE जल्द हो सकता है लॉन्च
  • कंपनी की साइट पर फोन का सपोर्ट पेज हुआ लाइव
  • फोन के फीचर्स हो चुके हैं लीक

Samsung Galaxy S24 FE फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो फोन को डेडिकेटेड सपोर्ट पेज कंपनी की साइट पर स्पॉट किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन के स्पेशल Fan Edition को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं, अब साल के अंत तक कंपनी जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी एस24 का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स।

Gadgets360 की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S24 FE फोन का सपोर्ट पेज Samsung France वेबसाइट पर लाइव हुआ था। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन पेज पर मॉडल नंबर SM-S721B के साथ स्पॉट किया गया था। यह मॉडल नंबर इससे पहले गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।

लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई मॉडल पेश कर सकती है। साथ ही कहा गया है कि लिस्टिंग के जरिए रिवील हुआ है कि फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy S24 FE leak specifications

-6.65 इंच का डिस्प्ले

-Exynos 2400 प्रोसेसर

-8GB RAM व 128GB और 256GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-4500mAh बैटरी

-5 कलर ऑप्शन

जैसे कि हमने बताया यह स्मार्टफोन कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुका है। लीक की मानें, तो इस फोन में 6.65 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8GB RAM व 128GB और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटकी 4500mAh की होगी। यह फोन 5 कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और यैलो कलर ऑप्शन शामिल होंगे। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को अक्तूबर तक मार्केट में पेश कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language