12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 फोन की कीमत ऑनलाइन लीक, मिलेंगे ये फीचर्स

Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 फोन की कीमते हुई ऑनलाइन लीक। कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A सीरीज के तहत कई नए फोन भारत लाने वाली है।

Published By: Manisha

Published: Feb 27, 2025, 01:48 PM IST

Samsung (41)

Samsung Galaxy A सीरीज के तहत कंपनी नए स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लेकर आने वाली है। ये सीरीज 2 मार्च को MWC के दौरान पेश की जाएगी। लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 फोन मार्केट में पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इन तीनों ही स्मार्टफोन की कीमतें ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लीक फीचर्स की मानें, तो ए36 फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, ए26 फोन में Exynos 1280 और ए56 में Exynos 1580 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Samsung Galaxy A36 and Galaxy A56 India launch date

91mobiles Hindi रिपोर्ट में Samsung Galaxy A36, Galaxy A56 और Galaxy A26 स्मार्टफोन की कीमतें ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं। लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy A36 फोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।

कंपनी Samsung Galaxy A56 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये होगी। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये होगी। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज को 47,999 रुपये होगी।

Samsung Galaxy A36, Galaxy A56: Leak Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो ये फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, ए36 फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, ए26 फोन में Exynos 1280 और ए56 में Exynos 1580 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।

TRENDING NOW

Galaxy A36 और A56 फोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, A26 फोन 4,565mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language