comscore

Samsung Galaxy A14 5G के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 5000mAh बैटरी के साथ दे सकता है दस्तक

Samsung Galaxy A14 5G को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। इसके अलावा डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी सामने आई हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 16, 2023, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A14 5G के लॉन्च से पहले कीमत लीक हो गई है।
  • यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए अगामी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung की A-सीरीज के नया स्मार्टफोन Galaxy A14 5G भारत में लॉन्च होने को तैयार है। इस फोन को Galaxy A23 5G के साथ पेश किया जा सकता है, जो 18 जनवरी को भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। हालांकि, आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही गैलेक्सी ए14 की कीमत लीक हो गई है। आइए जानते हैं… news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

कितनी हो सकती है अगामी फोन की कीमत

Samsung Galaxy A14 5G की कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। मगर लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए14 में IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका साइज 6.6 इंच होगा। इसकी स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

कैमरा डिटेल

शानदार फोटो खींचने के लिए Samsung Galaxy A14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का डेप्थ और एक मैक्रो लेंस मौजूद होगा। हालांकि, सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई व ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जा सकती है।

Samsung Galaxy F04 की डिटेल

बता दें कि सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में Samsung Galaxy F04 को भारत में पेश किया था। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह हैंडसेट 6.5 इंच के HD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है। इसमें MediaTek Helio P35 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा फोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, पावर के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।