Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 30, 2025, 04:51 PM (IST)
Redmi Pad 2 Pro 5G भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने टैब से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दिया है। टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसमें इसके कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यह टैब 12.1 इंच Quad HD+ डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का होगा। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलने वाला है। और पढें: Redmi 15C 5G सिर्फ 606 रुपये महीने पर होगा आपका, 6000mAh बैटरी वाले फोन को खरीदने का अभी Best Time
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल पर Redmi Pad 2 Pro 5G की कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस टैब को तीन वेरिएंट्स में पेश करने वाली है। इसमें Wifi के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को 25,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं, 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज को 28,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसका टॉप मॉडल 8GB RAM + 256GB का होगा, जिसकी कीमत 30,000 रुपये हो सकती है। इतना ही नहीं लीक के जरिए टैब की सेल डेट भी रिवील की गई है। टैब की सेल 12 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है। और पढें: भारत में इतनी होगी Redmi Note 15 5G की कीमत! 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च
Exclusive ✨
Redmi Pad 2 Pro pricing (India):Wi-Fi:
6GB + 128GB: 💰 ₹25,000
5G:
8GB + 128GB: 💰₹28,000
5G:
8GB + 256GB: 💰 ₹30,0005G variants get higher RAM & storage.
🛒 First sale: January 12, 2026— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 30, 2025
भारत से पहले यह टैब ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो Redmi Pad 2 Pro में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,560×1,600 पिक्सल है। साथ ही इसमें 500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। टैब की स्टोरेज को आप 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
कंपनी ने इस टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऑडियो के लिए कंपनी ने इसमें क्वाड स्पीकर दिए हैं, जिसमें 2 स्पीकर टॉप और 2 बॉटम में मौजूद है। टैब की बैटरी 12000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है।