comscore

Qualcomm ने पेश किए नए AI Chips, Nvidia को टक्कर देने की है तैयारी

क्या Qualcomm अब Nvidia को टक्कर देने की तैयारी में है? अमेरिकी कंपनी Qualcomm ने दो नए AI चिप्स AI200 और AI250 लॉन्च किए हैं जो खासतौर पर डेटा सेंटर के लिए बनाए गए हैं। क्या ये नए चिप्स Qualcomm को AI की दुनिया में बड़ा खिलाड़ी बना पाएंगे? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 28, 2025, 12:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी Qualcomm ने सोमवार को अपने दो नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स AI200 और AI250 की घोषणा की है। ये चिप्स खासतौर पर डेटा सेंटर के लिए डिजाइन किए गए हैं और इनका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में AI एप्लिकेशन चलाने और इंफेरेंस (Inference) प्रोसेस को तेज करने में किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि AI200 चिप 2026 में और AI250 चिप 2027 में बाजार में उपलब्ध होगा। इस घोषणा के बाद Qualcomm के शेयरों में करीब 20 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली।

दुनिया भर में AI चिप्स को लेकर इतनी चर्चा क्यों है?

दुनियाभर में अब AI चिप्स में निवेश बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि क्लाउड कंपनियां, चिप बनाने वाली कंपनियां और बड़ी-बड़ी फर्में मिलकर ऐसे सिस्टम बना रही हैं जो बड़े और मुश्किल AI मॉडल्स, जैसे चैटबॉट्स और जनरेटिव AI टूल्स को चला सकें। Qualcomm ने कहा कि उसके नए AI चिप्स ऐसे बनाए गए हैं जो अलग-अलग AI फ्रेमवर्क और टूल्स के साथ आसानी से काम कर सकते हैं। इससे कंपनियों को सस्ता और असरदार समाधान मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इन चिप्स पर आधारित AI Racks (सिस्टम सेट) भी लॉन्च किए हैं, ताकि ग्राहक पूरा डेटा सेंटर सिस्टम एक साथ खरीद सकें बिलकुल वैसे ही जैसे Nvidia और AMD अब सिर्फ चिप्स नहीं, बल्कि पूरे AI सिस्टम्स बेच रही हैं।

Qualcomm के लिए Nvidia से मुकाबला कितना मुश्किल है?

Nvidia से मुकाबला करना आसान नहीं है क्योंकि उसके प्रोसेसर अभी सबसे तेज और ताकतवर माने जाते हैं। कंपनियों के लिए किसी नए चिप ब्रांड पर जाना महंगा और थोड़ा जोखिम भरा भी होता है। फिर भी Qualcomm ने हिम्मत दिखाई है। कंपनी ने बताया कि Humain नाम की एक AI स्टार्टअप कंपनी, जिसे सऊदी अरब के वेल्थ फंड का सपोर्ट है, वह 2026 से Qualcomm के नए AI Racks (सिस्टम्स) का इस्तेमाल करेगी। इनकी क्षमता 200 मेगावॉट होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह पार्टनरशिप दिखाती है कि अब AI इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है अब एक ही कंपनी सबकी जरूरतें पूरी नहीं कर सकती, इसलिए कई नई कंपनियां AI सिस्टम बनाने में हिस्सा ले रही हैं।

Qualcomm स्मार्टफोन मार्केट से बाहर क्यों आना चाहता है?

Qualcomm पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मोडेम चिप निर्माता कंपनी है, जो मोबाइल्स को वायरलेस नेटवर्क से जोड़ने में मदद करती है। लेकिन अब कंपनी अपने व्यवसाय को स्मार्टफोन मार्केट से आगे बढ़ाने पर काम कर रही है, क्योंकि स्मार्टफोन बाजार में ठहराव आ गया है और कंपनी को Huawei जैसे बड़े ग्राहक के खोने के बाद Apple के इन-हाउस चिप्स के चलते नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले दो वर्षों में Qualcomm ने पर्सनल कंप्यूटर मार्केट में भी कदम रखा है और अब वह Intel और AMD जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती दे रही है। नए AI चिप्स की लॉन्चिंग के साथ, Qualcomm अब अपने भविष्य को AI और डेटा सेंटर की दिशा में मजबूत करने की कोशिश कर रही है और यह कदम कंपनी के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकता है।