
POCO F7 सीरीज 27 मार्च को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra ला सकती है। फिलहाल, कंपनी ने डिवाइस के नाम की जानकारी नहीं दी है। इसी बीच POCO F7 फोन से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी जल्द ही भारत में POCO F7 फोन लेकर आ सकती है। यहां जानें डिटेल्स।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल के जरिए POCO F7 फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर वे फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी रिवील की है। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में मई या फिर जून महीने में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, टिप्सटर ने कहा है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह प्रोसेसर भी मई या फिर जून में दस्तक दे सकता है।
Rumour:
Poco F7 is likely to debut in India in the month of May or June with Qualcomm Snapdragon 8s Elite processor. pic.twitter.com/tNvlvOvvIv— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 23, 2025
जैसे कि नाम से समझ आता है कि POCO F7 फोन POCO F6 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे पिछले साल मई में पेश किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। एफ6 की तरह माना जा रहा है कि पोको एफ7 फोन भी मई में आ सकता है।
पोको एफ7 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज 27 मार्च को लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में POCO F7 Pro व POCO F7 Ultra फोन को पेश किया जा सकता है। लीक फीचर्स की बात करें, तो ये दोनों ही फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसे अलावा अल्ट्रा फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, प्रो फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
अल्ट्रा फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 32MP का तीसरा कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। प्रो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन और 8MP का दूसरा कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language