
OPPO F-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन OPPO F29 Pro और OPPO F29 Pro+ को जोड़ने जा रहा है। इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। साथ ही, फोन्स की प्राइसिंग डिटेल भी सामने आ चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक F29 सीरीज की लॉन्चिंग या फिर फीचर्स को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, OPPO F29 Pro और OPPO F29 Pro+ को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। सबसे पहले एफ 29 प्रो की बात करें, तो इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी जाएगी। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसकी कीमत 25 हजार से कम होने की संभावना है।
Exclusive 🌠
Oppo F29 Pro and F29 Pro+ are launching soon in India
F29 Pro
🔳 Dimensity 7300
8+128GB and 8+256GB
💰 Under ₹25,000F29 Pro Plus
🔳 Snapdragon 6 Gen 3
8+128 8+256 and 12+256GB
💰 Under ₹30,000
🔋 6500mAh battery
⚡ 80 watt charging https://t.co/si0RAWqCm2— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 9, 2025
अब एफ 29 प्रो प्लस पर आएं, तो यह डिवाइस 30 हजार से कम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। वहीं, ये दोनों स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
ओप्पो रेनो 13 को जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन AI मल्टी-कूलिंग सिस्टम और फास्ट चार्जिंग वाली 5600mAh की बैटरी से लैस है। इस डिवाइस में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का वाइड एंगल, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।
रेनो 13 5G एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसका रेजलूशन 2760 x 1256 पिक्सल है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language