13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO F29 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत लीक, फीचर्स भी हुए रिवील

OPPO F29 Pro और OPPO F29 Pro+ को इंडियन मार्केट में उतारने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच दोनों फोन के फीचर्स और कीमत सामने आ गई है। चलिए जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 10, 2025, 03:09 PM IST

Oppo f27 5G Neww (3)

OPPO F-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन OPPO F29 Pro और OPPO F29 Pro+ को जोड़ने जा रहा है। इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। साथ ही, फोन्स की प्राइसिंग डिटेल भी सामने आ चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक F29 सीरीज की लॉन्चिंग या फिर फीचर्स को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, OPPO F29 Pro और OPPO F29 Pro+ को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। सबसे पहले एफ 29 प्रो की बात करें, तो इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी जाएगी। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसकी कीमत 25 हजार से कम होने की संभावना है।

अब एफ 29 प्रो प्लस पर आएं, तो यह डिवाइस 30 हजार से कम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। वहीं, ये दोनों स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

OPPO Reno 13 की डिटेल

ओप्पो रेनो 13 को जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन AI मल्टी-कूलिंग सिस्टम और फास्ट चार्जिंग वाली 5600mAh की बैटरी से लैस है। इस डिवाइस में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का वाइड एंगल, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

रेनो 13 5G एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसका रेजलूशन 2760 x 1256 पिक्सल है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language