comscore

Oppo A60 फोन में मिलेगी 45W फास्ट चार्जिंग! फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक

Oppo A60 स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट लीक में फोन के कैमरा और बैटरी डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Mar 21, 2024, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo A60 फोन जल्द होगा मार्केट में लॉन्च
  • फोन के फीचर्स हुए लीक
  • Oppo A59 का अपग्रेड वर्जन होगा यह फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo A60 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Oppo A59 का अपग्रेड वर्जन होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन TUV सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन से पहले यह फोन अन्य कई प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट हो चुका है। इन लिस्टिंग के जरिए फोन के तुरंत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। Oppo A59 फोन में फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback

MySmartPrice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो Oppo A60 फोन मॉडल नंबर CPH2631 के साथ कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। इसमें थाईलैंड, इंडोनेशिया और यूएआई आदि शामिल हैं। TUV सर्टिफिकेशन साइट के लिए फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी प्राप्त हुई है। news और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां

लीक फीचर्स

लीक की मानें, तो यह Oppo A60 फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिल सकता है। यह दोनों ही कैमरे EIS स्टेब्लाइजेशन के साथ दस्तक देंगे। फिलहाल फोन से जुड़ी यही जानकारी ऑनलाइन सामने आई है।

Oppo A59 के फीचर्स

जैसे कि हमने बताया Oppo A60 फोन Oppo A59 का सक्सेसर होने वाला है। इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पानी से बचाव के लिएइसमें IP54 रेटिंग मिलती है।