Published By: Mona Dixit | Published: Jul 21, 2023, 10:13 AM (IST)
OpenAI ने हाल ही में ChatGPT यूजर्स के लिए एक नया Custom Instructions फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से अब यूजर को हर बार चैटबॉट के साथ बातचीत करते समय एक ही निर्देश जैसे 1,000 शब्दों के अंदर उत्तर लिखें या प्रतिक्रिया की टोन फॉर्मल रखें नहीं देना होगा। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
बता दें कि AI टूल ChatGPT यूजर्स के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने आंसर में बदलाव कर सकता है। हालांकि, यह बेहतर होगा कि वह अपने रिएक्शन को यूजर्स की जरूरत के अनुसार पहले से ही मॉडिफाई कर ले। यूजर्स को यह सुविधा देने के लिए OpenAI के इस AI-चैटबॉट ChatGPT के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन का ऑप्शन लेकर आया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
ChatGPT के नए Custom Instructions फीचर से यूजर्स को AI टूल पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। अब चैटबॉट आपके द्नारा किए गए सवाल का आंसर आपके अनुसार कस्टमाइज करके देगा। यूजर्स कुछ प्राथमिकता सेट कर सकते हैं और ChatGPTT भविष्य में आंसर देते समय उस बातों का ध्यान रखेगा। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
ये एक तरह से फिल्टर की तरह काम करेगा। जिस प्रकार आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कीमत, साइज और ब्रांड आदि सिलेक्ट करते हैं और फिर ऐप आपको उसके अनुसार ही प्रोडक्ट दिखाता है। वैसे ही चैटजीपीटी आपको जवाब देते समय कुछ चीजें सेट करने की सुविधा देगा।
OpenAI का कहना है कि चैटजीपीटी आगे बढ़ने वाली हर बातचीत के लिए आपके कस्टम इंस्ट्रक्शन पर ध्यान देगा। इस कारण आपको हर बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं या जानकारी को दोहराना नहीं पड़ेगा।
उदाहरण के लिए आप रसोइया हैं और चार लोगों के खाना बनाते हैं। आप यह कहते हुए एक कस्टम इंस्ट्रक्शन सेट कर सकते हैं कि जब भी आप चैटजीपीटी से कोई रेसिपी मांगेंगे तो कंटेंट और खाना पकाने की टेक्नोलॉजी आम तौर पर चार लोगों को खिलाने के लिए आवश्यक भोजन के अनुसार होनी चाहिए। इसलिए जब आप चैटजीपीटी से तैयारी के लिए कंटेंट के बारे में पूछते हैं तो यह आपको चार लोगों के लिए पकवान बनाने के लिए मात्रा बताएगा।
चैटजीपीटी के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन सुविधा प्लस प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूके और ईयू को छोड़कर ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है। फिलहाल, यह बीटा यूजर्स के लिए है। हालांकि, Techcrunch की रिपोर्ट के अनुसार, custom instructions फीचर कुछ यूजर्स के लिए डिसअपीयर हो गया है। इस कारण अगर अभी आपको यह सुविधा नहीं मिल रही है तो परेशान न हों। आगे आने वाले समय में आप भी इसका यूज कर पाएंगे।