comscore

Nokia T21 टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलती है 8,200mAh की जंबो बैटरी

Nokia T21 टैबलेट ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इसमें बड़ी स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही टैबलेट में डुअल स्पीकर के साथ-साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8,200mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2023, 02:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia T21 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है।
  • नए टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
  • नोकिया के नए टैब की कीमत 20 हजार से कम है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड Nokia ने पिछले साल Nokia T21 टैबलेट को ग्लोबली पेश किया था। अब कंपनी ने इस धाकड़ टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 2K रेजलूशन वाली बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा नए डिवाइस में दमदार डुअल स्पीकर से लेकर 8,200mAh तक की बड़ी बैटरी मिलती है। आइए नोकिया के नए टैब की कीमत व स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं… news और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां

Nokia T21 में मिलते हैं ये खास फीचर

  • बड़ा डिस्प्ले
  • Unisoc T612 चिपसेट
  • 8MP कैमरा
  • 64GB इंटरनल स्टोरेज
  • 8,200mAh जंबो बैटरी

नोकिया का नया टैबलेट 10.36 इंच के LCD पैनल के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1200 x 2000 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 5:3 और पीक ब्राइटनेस 360 निट्स है। इसमें Widevine L1 के साथ Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 स्टाइलस का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, डिवाइस के साथ स्टाइलस नहीं मिलता है। वहीं, कंपनी के नए टैब में LED फ्लैश लाइट के साथ फ्रंट व रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। news और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

प्रोसेसर डिटेल

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नोकिया टी21 में Unisoc T612 प्रोसेसर सहित 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, यह टैब Android 12 OS पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि अगले तीन साल में टैबलेट को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे। news और पढें: Nokia की होगी बड़ी वापसी? नए फोन के लिए शुरू हुई पार्टनर की तलाश

बैटरी और अन्य स्पेक्स

नोकिया का नया टैबलेट 8,200mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 18W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह टैब फुल चार्ज में पूरे तीन दिन तक काम करता है। इसमें शानदार साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त टैब में Kids स्पेस समेत वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

Nokia T21 टैबलेट की कीमत 17,999 रुपये है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए केवल Charcoal Grey कलर में उपलब्ध है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।