31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Microsoft ला रहा नए फीचर, Laptop और PC पर अगले महीने से बेहतर होगी परफोर्मेंस

Microsoft Teams को बेहतर बनाने के लिए काम चल रहा है और अगले महीने मार्च में इसका लेटेस्ट अपडेट रोलआउट होगा। इसके बाद Laptop और PC में बेहतर परफोर्मेंस देखने को मिलेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 21, 2023, 10:43 AM IST

microsoft

Story Highlights

  • Microsoft Teams को रिबल्ट किया जा रहा है।
  • Laptop और PC में बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • इसके साथ यूजर्स को लैपटॉप पर पहले से ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा।

Microsoft अगले महीने Microsoft Teams का नया वर्जन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। इससे बाद Laptop और PC पर यह सॉफ्टवेयर बेहतर परफोर्मेंस देने का काम करेगा। नए अपडेट में PC और Laptop के सिस्टम रिसोर्स मैनेजमेंट को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। इसकी जानकारी The Verge की रिपोर्ट में शेयर की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर जगत की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Meets के अंदर न्यू क्लाइंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके साथ मार्च में माइक्रोसॉफ्ट मीट्स के लिए प्रीव्यू को रोलआउट करने की प्लानिंग है। Microsoft Teams 2.0 या 2.1 के अंदर बीते एक साल से नए क्लाइंट को लेकर काम चल रहा है।

50 प्रतिशत कम मेमोरी करेगी इस्तेमाल

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का क्लाइंट यूजर्स के लिए बेहतर परफोर्मेंस देने के लिए 50 प्रतिशत कम मेमोरी का इस्तेमाल करेगा। साथ ही सीपीयू का भी कम इस्तेमाल करेगी। ऐसे में यूजर्स के डिवाइस में स्ट्रांग बैटरी बैकअप और दमदार स्पीड देखने को मिलेगी। इसकी जानकारी द वर्ज की रिपोर्ट में दी गई है।

अभी करना होगा इंतजार

विंडोज 11 यूजर्स को कंपनी ने इन नए फीचर्स को दिया है, हालांकि ये नहीं बताया है कि ये बीटा वर्जन का हिस्सा या नहीं। लेकिन अभी टीम्स के बिजनेस यूजर्स के पास पुराना वर्जन मौजूद है, क्योंकि उसमें ढेरों क्लाइंट मौजूद हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि Binge और ब्राउजर Edge की तरह इसमें भी AI सपोर्टेड फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिलेगा या नहीं।

Microsoft Teams में रखी थी नींव

साल 2021 में Microsoft Teams का नया वर्जन विंडोज 11 के लिए जारी किया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट टीम इंजीनियरिंग के हेड रिश टंडन ने कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का आर्किटेक्चर भविष्य में इसे बेहतर बनाने के काम आएगा। इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर स्पीड और मल्टीटास्क का एक्सपीरियंस मिलेगा।

TRENDING NOW

बताते चलें कि माइक्रोसॉप्ट ने हाल ही में अपने वेब ब्राउजर Edge और सर्च इंजन Binge में ChatGPT के जैसे AI आधारित एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इन अपडेट को लेकर काफी चर्चा है और कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स के लिए बड़े ही काम के साबित होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language