Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 21, 2023, 10:43 AM (IST)
Microsoft अगले महीने Microsoft Teams का नया वर्जन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। इससे बाद Laptop और PC पर यह सॉफ्टवेयर बेहतर परफोर्मेंस देने का काम करेगा। नए अपडेट में PC और Laptop के सिस्टम रिसोर्स मैनेजमेंट को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। इसकी जानकारी The Verge की रिपोर्ट में शेयर की गई है। और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर जगत की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Meets के अंदर न्यू क्लाइंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके साथ मार्च में माइक्रोसॉफ्ट मीट्स के लिए प्रीव्यू को रोलआउट करने की प्लानिंग है। Microsoft Teams 2.0 या 2.1 के अंदर बीते एक साल से नए क्लाइंट को लेकर काम चल रहा है। और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का क्लाइंट यूजर्स के लिए बेहतर परफोर्मेंस देने के लिए 50 प्रतिशत कम मेमोरी का इस्तेमाल करेगा। साथ ही सीपीयू का भी कम इस्तेमाल करेगी। ऐसे में यूजर्स के डिवाइस में स्ट्रांग बैटरी बैकअप और दमदार स्पीड देखने को मिलेगी। इसकी जानकारी द वर्ज की रिपोर्ट में दी गई है। और पढें: Microsoft Teams में आया बड़ा अपडेट, AI की मदद से ऐप में ही बना पाएंगे Canva जैसी फोटो
विंडोज 11 यूजर्स को कंपनी ने इन नए फीचर्स को दिया है, हालांकि ये नहीं बताया है कि ये बीटा वर्जन का हिस्सा या नहीं। लेकिन अभी टीम्स के बिजनेस यूजर्स के पास पुराना वर्जन मौजूद है, क्योंकि उसमें ढेरों क्लाइंट मौजूद हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि Binge और ब्राउजर Edge की तरह इसमें भी AI सपोर्टेड फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिलेगा या नहीं।
साल 2021 में Microsoft Teams का नया वर्जन विंडोज 11 के लिए जारी किया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट टीम इंजीनियरिंग के हेड रिश टंडन ने कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का आर्किटेक्चर भविष्य में इसे बेहतर बनाने के काम आएगा। इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर स्पीड और मल्टीटास्क का एक्सपीरियंस मिलेगा।
बताते चलें कि माइक्रोसॉप्ट ने हाल ही में अपने वेब ब्राउजर Edge और सर्च इंजन Binge में ChatGPT के जैसे AI आधारित एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इन अपडेट को लेकर काफी चर्चा है और कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स के लिए बड़े ही काम के साबित होंगे।