
Microsoft Teams यूजर्स को जल्द ही नए-नए बैक ग्राउंड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। दरअसल, टीम्स के अंदर नए एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेंगे। साल 2020 की लॉन्चिंग के बाद से वर्चुअल बैकग्राउंड के रूप में आने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है। अगर आपका घर या कमरा में सामान फैला है तो आसान इन एनिमेटेड बैंकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शुरुआती तौर पर बड़ी संख्या में लार्ज कलेक्शन देखने को मिलेगा और कई एनिमेटेडे वर्जन जून तक आ सकते हैं। अभी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस फीचर की जानकारी शेयर की गई है, लेकिन एनिमेशन बैकग्राउंड फीचर्स को देखने के लिए अगले महीने तक का इंतजार करना होगा। इसके बाद यूजर्स देख सकते हैं कि ये एनिमेटेड बैकग्राउंड Zoom प्लेटफॉर्म के एनिमेडेट बैक ग्राउंड फीचर्स से कितने अलग होंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के इस फीचर की जानकारी द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट्स में शेयर की है। इस फीचर को लाने का गूगल का उद्देश्य यूजर्स को एक ऐसी सुविधा प्रदान करना है, जिसकी मदद से वह अव्यवस्थित घर को भी अच्छा दिखाने का काम करेगा। इससे यूजर्स को शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एनिमेटेड बैकग्राउंड फीचर्स आने के बाद सामने वाले यूजर्स को भी देखने में अच्छा लगेगा।
मौजूदा समय में अब छह नई कैटेगरी बैकग्राउंड हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को बैकग्राउंड बदलने की क्षमता देते हैं। इसमें से एक वुड एंड लाइट है। अन्य कंटेम्पररी बैकग्राउंड है। कुछ कलरफुल क्लाउड या माउंटेंस हैं। एनिमेटेड बैकग्राउंड वाले फीचर्स का अपडेट आज से शुरू कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट टीम के 300 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।
हालांकि वर्ल्ड वाइड में मौजूद सभी यूजर्स तक इसका अपडेट कब तक पूरा हो जाएगा, उसकी कोई टाइम लाइन नहीं दी गई है। हालांकि गूगल के इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और कोरोना संक्रमण के दौरान इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में तेजी से उछाल देखा जा चुका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language