comscore

Micromax, Karbonn, Lava करने वाले हैं जबरदस्त वापसी, 5000 रुपये से कम में लॉन्च करेंगे स्मार्टफोन

Micromax, Lava और Karbonn एक बार फिर से वापसी करने को तैयार हैं। भारतीय ब्रांड्स आने वाले दिनों में 5000 रुपये से कम में स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। ये कंपनियां चीनी ब्रांड्स को भारतीय बाजार से बाहर करने की तैयारी कर रहे हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 29, 2023, 05:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारतीय ब्रांड्स Micromax, Lava और Karbonn वापसी करने को तैयार हैं।
  • आने वाले दिनों में ये कंपनियां सस्ते बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च करेंगे।
  • इन स्मार्टफोन की कीमत 5000 रुपये से कम हो सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारतीय ब्रांड्स Micromax, Lava और Karbonn एक बार फिर से वापसी को तैयार हैं। ये तीनों कंपनियां जल्द ही बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Micromax 5000 रुपये की प्राइस रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जबकि Lava 10,000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन पेश कर सकता है। इन भारतीय ब्रांड्स की वापसी के बाद चीनी कंपनियों Redmi, Realme, Infinix आदि को कड़ी चुनौती मिल सकती है। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

भारतीय ब्रांड्स वापसी को तैयार

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Lava और Micromax के साथ-साथ Karbonn भी वापसी को तैयार है। इस समय बजट सेगमेंट में आधे से ज्यादा भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीनी कंपनियों का कब्जा है। चीनी कंपनियां अपने बजट स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम में लॉन्च कर रहे हैं। Karbonn जल्द ही 4,999 रुपये की कीमत में अपना 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। वहीं, Micromax भी 5,999 रुपये में 4G स्मार्टफोन पेश करेगा। Lava ने पिछले साल भारत में Blaze 5G और Blaze 2 5G पेश किए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है। वहीं, Lava Agni 2 को पिछले महीने 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

चीनी कंपनियों का दबदबा

इस समय भारतीय बाजार में चीनी कंपनी BBK Electronics का दबदबा है। इस ग्रुप की कंपनियां- Vivo, Oppo, Realme, iQOO और OnePlus ने हर सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाई है। वहीं, Xiaomi, Redmi, Poco, Infinix और Tecno के बजट और मिड बजट के साथ-साथ प्रीमियम सेगमेंट में पहुंच है। 2014 में चीनी कंपनियों के आने के बाद Micromax, Lava और Karbonn की चमक फीकी पड़ गई थी। news और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

Lava Agni 2 5G

Lava Agni 2 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्लेके साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट 120Hz को सपोर्ट करता है। भारतीय ब्रांड का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमार मिलेगा। यह Android 13 पर काम करता है।