Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 15, 2025, 12:59 PM (IST)
Lenovo ने ऑफिशियल Idea Tab Pro टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जनवरी, 2025 में हुए CES 2025 में कंपनी ने पहली बार इस टैबलेट को पेश किया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट में 12 इंच से भी बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है। टैबलेट का वजन 700 ग्राम से भी कम है। टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Lenovo Legion 5 लैपटॉप Ryzen 7 260 CPU के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Lenovo Idea Tab Pro टैबलेट में 12.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2,944 x 1,840 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस टैबलेट को मेटल बिल्ट है। टैबलेट 6.9mm मोटा है। इसके अलावा, इस टैबलेट का वजन 615 ग्राम है। और पढें: Apple iPad Air M3 की कीमत में भारी छूट, सिर्फ यहां मिल रहा ये ऑफर
टैबलेट के सभी इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है। Lenovo के इस टैबलेट को दो इंटरनल स्टोरेज में लाया गया है। इस टैबलेट में 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
Lenovo Idea Tab Pro टैबलेट Android 14 पर रन करता है। हालांकि, इसे Android 16 तक अपडेट किया जा सकता है। एंड्रॉयड को लेनोवो के ZUI 16 UI के तहत पैक किया गया है। इसमें Google के जेमिनी AI टूल्स शामिल हैं, जिसमें सर्किल टू सर्च भी शामिल है।
लेनोवो ने अपने स्वयं के प्रोडक्टिव टूल्स भी शामिल किए हैं, जैसे कि क्रॉस-डिवाइस फ़ाइल शेयरिंग के लिए शेयर हब, टैबलेट ऐप्स को पीसी पर मिरर करने के लिए ऐप स्ट्रीमिंग, और डिवाइसों के बीच निर्बाध कॉपी-पेस्ट करने के लिए स्मार्ट क्लिपबोर्ड।
प्रोडक्टिविटी के लिए लेनोवो एक स्टाइलस और 2-इन-1 कीबोर्ड केस देता है। हालांकि, दोनों अलग-अलग बेचे जाते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
आइडिया टैब प्रो की सबसे खास खूबियों में से एक इसका ऑडियो सेटअप है। इसमें JBL द्वारा ट्यून किया गया क्वाड-स्पीकर सिस्टम है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करता है। टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट दिया गया है।
Lenovo Idea Tab Pro टैबलेट को एक ही कलर Luna Grey में लाया गया है। टैबलेट के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है।