Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 28, 2023, 05:27 PM (IST)
iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद से ही Apple कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन मॉडल की तैयारी में लग गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इन दिनों कंपनी 4th जनरेशन iPhone SE मॉडल पर काम कर रही है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एप्पल कंपनी iPhone SE 4 फोन में नया iPhone 14 जैसा डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा, इस आईफोन मॉडल में आईफोन 14 की तुलना में दो बड़े बदलाव दिए जाएंगे। इन दो बड़े बदलाव में ‘Action Button’ और ‘USB Type-C’ पोर्ट शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें, तो एक्शन बटन मौजूदा म्यूट स्विच को रिप्लेस करेगा। बता दें, कंपनी ने iPhone 15 सीरीज में एक्शन बटन दिया है, जो कि यूजर्स के कई कामों को आसान बनाने के काम आता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: iPhone SE 4 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होगा नया आईफोन! यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट
MacRumours की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी iPhone SE 4 मॉडल में iPhone 14 chassis का मोडिफाइड वर्जन इस्तेमाल किया जाएगा। इस चेसिस में कंपनी दो बड़े बदलाव पेश कर सकती है। इन दो बदलावों में Action Button और USB Type-C पोर्ट शामिल है। यह दोनों ही फीचर Apple कंपनी ने iPhone 15 Series में पेश किया है। बता दें, आईफोन एसई 4 का कोडनेम ‘Ghost’ है। और पढें: Apple के नए इवेंट की आ गई डेट, लॉन्च होगा iPhone SE 4!
जैसे कि हमने बताया नए एक्शन बटन ने नए आईफोन मॉडल्स में मौजूदा म्यूट स्विच को रिप्लेस किया है। इस एक्शन बटन के जरिए यूजर्स कई काम परफॉर्म कर सकेंगे। इन दो बदलावों के अलावा, 4th जनरेशन iPhone SE में iPhonen 14 की तुलना में कंपनी अन्य किसी प्रकार के बदलाव पेश नहीं कर सकती। और पढें: iPhone SE 4 अब-कब होगा लॉन्च? आ गई नई डिटेल्स
इसके अलावा, लीक की मानें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी अपग्रेड्स पेश नहीं करेगी। आईफोन एसई 4 में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद होगा। पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि आईफोन एसई 4 मॉडल 48MP कैमरा के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन में नया OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Touch ID होम बटन नहीं दिया जा सकता। इसकी जगह कंपनी Face Id सपोर्ट दे सकती है।