
iPhone 16 सीरीज पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस लाइनअप में आने वाले मोबाइल फोन्स की लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का पता चला है। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग सीरीज के टॉप मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max की कैमरा डिटेल मिली है, लेकिन अन्य फीचर्स, कीमत या फिर लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
गैजेट 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro Max 48MP Sony IMX903 मेन सेंसर के साथ आएगा, जो इस समय आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में मिलने वाले लेंस का अपग्रेडेड वर्जन है। साथ ही, इसमें 5x जूम भी दिया जाएगा।
हालियां रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें, तो आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30 घंटे तक चलेगी। इसमें A18 Pro प्रो चिप मिलेगी। यही नहीं फोन में बड़े साइज वाला सुपर रेटिना डिस्प्ले भी मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, यह फोन ग्राहकों के लए ब्लैक, व्हाइट या सिल्वर, ग्रे और रोज शेड कलर में उपलब्ध होगा।
अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल (Apple) की ओर से अभी तक iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को सितंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि आईफोन 15 प्रो मैक्स को पिछले साल लॉन्च सिंतबर में लॉन्च किया गया था। यह लाइनअप का सबसे महंगा आईफोन है। इसकी कीमत 1,59,900 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन प्रो-मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले से लैस है। इसकी बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक्शन बटन मिलता है। फास्ट फंक्शनिंग के लिए फोन में A17 Pro चिप दी गई है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 10एक्स ऑप्टिकल जूम दिया गया है। इसमें क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 29 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language