19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16 Pro Max में मिलेगा अब तक सबसे धाकड़ कैमरा, डिटेल हुई लीक

IPhone 16 Pro Max से जुड़ी अहम डिटेल सामने आई है। लीक की मानें, तो इस अपकमिंग आईफोन में 48MP का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 5एक्स जूम भी मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 30 घंटे चलने वाली बैटरी भी दी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 22, 2024, 06:18 PM IST

Processor
The iPhone 15 is likely to have a chipset upgrade. The standard and Plus models will use the A16 chip, while the Pro and Pro Max models will use the A17 chip, which will be Apple’s first 3-nanometer chip. The A17 chip will offer better performance and lower power consumption than the previous generation. It will also enable better connectivity with Apple’s mixed-reality headset, the Vision Pro, which was unveiled earlier this year.

Story Highlights

  • iPhone 16 Pro Max की तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं
  • इस कड़ी में एक नई रिपोर्ट सामने आई है
  • इससे फोन के कैमरे का पता चला है

iPhone 16 सीरीज पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस लाइनअप में आने वाले मोबाइल फोन्स की लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का पता चला है। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग सीरीज के टॉप मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max की कैमरा डिटेल मिली है, लेकिन अन्य फीचर्स, कीमत या फिर लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

48MP कैमरा से होगा लैस

गैजेट 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro Max 48MP Sony IMX903 मेन सेंसर के साथ आएगा, जो इस समय आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में मिलने वाले लेंस का अपग्रेडेड वर्जन है। साथ ही, इसमें 5x जूम भी दिया जाएगा।

ऐसे हो सकते हैं अन्य स्पेसिफिकेशन

हालियां रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें, तो आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30 घंटे तक चलेगी। इसमें A18 Pro प्रो चिप मिलेगी। यही नहीं फोन में बड़े साइज वाला सुपर रेटिना डिस्प्ले भी मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, यह फोन ग्राहकों के लए ब्लैक, व्हाइट या सिल्वर, ग्रे और रोज शेड कलर में उपलब्ध होगा।

लॉन्च डिटेल

अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल (Apple) की ओर से अभी तक iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को सितंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।

iPhone 15 Pro Max

आपको बता दें कि आईफोन 15 प्रो मैक्स को पिछले साल लॉन्च सिंतबर में लॉन्च किया गया था। यह लाइनअप का सबसे महंगा आईफोन है। इसकी कीमत 1,59,900 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन प्रो-मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले से लैस है। इसकी बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक्शन बटन मिलता है। फास्ट फंक्शनिंग के लिए फोन में A17 Pro चिप दी गई है।

TRENDING NOW

आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 10एक्स ऑप्टिकल जूम दिया गया है। इसमें क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 29 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language