Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 12, 2025, 04:03 PM (IST)
iPad Air (2025) और 11th जनरेशन iPad (2025) को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। आज 12 मार्च बुधवार से इनकी सेल भारत में शुरू हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो iPad Air में 11 इंच और 13 इंच के दो स्क्रीन साइज मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें Apple M3 चिप मिलती है। वहीं, दूसरी ओर 11th जनरेशन iPad (2025) में Apple A16 चिप मिलती है। इसमें 10.9 इंच स्क्रीन मिलती है। इसमें आपको 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। और पढें: 2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
कंपनी ने iPad Air (2025) को 59,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसके अलावा, Wi-Fi + Cellular का भी एक मॉडल इसमें शामिल है, जिसकी कीमत 74,900 रुपये है। 13 इंच के Wi-Fi मॉडल की बात करें, तो इसकी कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल 94,900 रुपये में पेश किया गया है। इनमें आपको ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे व स्टारलाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Vijay Sales पर Apple Days सेल हुई शुरू, iPhone 17, MacBook Air और iPads सब पर मिल रहा भारी-भरकम डिस्काउंट
iPad (2025) के Wi-Fi मॉडल की कीनत 34,900 रुपये है। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल 49,900 रुपये में आया है। इस टैब में आपको ब्लू, पिंक, सिल्वर व यैलो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इन दोनों ही मॉडल्स की सेल भारत में आज 12 मार्च से शुरू हो रही है। इसे आप Apple की साइट से खरीद सकेंगे। और पढें: साल 2025 में Apple ने अपने कई डिवाइस और एक्सेसरीज का प्रोडक्शन किया बंद, जानें क्या-क्या
फीचर्स की बात करें, तो iPad Air (2025) में 11 इंच Liquid Retina LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका 13 इंच मॉडल भी मौजूद है। यह आईपैड Apple M3 चिप के साथ आता है। साथ ही यह iPadOS 18 पर काम करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ इसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 11 इंच मॉडल में आपको 28.93Wh बैटरी मिलती है। वहीं, 13 इंच मॉडल में 36.59Wh बैटरी दी गई है। इसमें Apple Intelligence फीचर्स का एक्सेस भी मौजूद है।
iPad (2025) की बात करें, तो इसमें 10.9 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 500 Nits तक की है। इसके अलावा, यह आईपैड A16 Bionic चिप से लैस है। कंपनी का दावा है कि आईपैड पिछले मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। साथ ही यह आईपैड भी iPadOS 18 पर काम करता है। हालांकि, इस आईपैड में कंपनी Apple Intelligence फीचर्स का एक्सेस मौजूद नहीं है। इसकी बैटरी 28.93Wh की है।