
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2025, 03:54 PM (IST)
IMC 2025 (India Mobile Congress) के दौरान Reliance Jio ने अपना नया Safety-First फीचर रिलीज किया है, जिसे JioBharat Phones के लिए पेश किया गया है। इस फीचर के जरिए कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को डिजिटल सेफ्टी व सिक्योर कनेक्टिविटी प्रोवाइड करना है। इस फीचर के साथ आने वाले फोन खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के लिए फायदेमंद रहने वाला है। Safety-First जियोभारत फोन में 4 खास सेफ्टी फीचर प्रोवाइड करता है, जिसमें Location Monitoring, Usage manager, Phone and Service Health और Always Available आदि शामिल है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: IMC 2025: पीएम मोदी ने किया भारत के सबसे बड़े टेक इवेंट उद्घाटन, 6G पर होगा फोकस
India Mobile Congress 2025 की शुरुआत आज 8 अक्टूबर से भारत में हो चुकी है। इस मेगा टेक इवेंट में Reliance Jio ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ा कदम उठाते हुए कई बड़े ऐलान किए। इसमें JioBharat phones में आने वाली नई Safety-First कैपेसिटी शामिल है। जैसे कि हमने बताया यह सेफ्टी-फर्स्ट कैपेसिटी फोन में 4 सेफ्टी फीचर्स लेकर आते हैं। और पढें: UPI पेमेंट, क्रिकेट Live अपडेट और JioHotstar OTT वाला स्मार्ट फीचर फोन, कीमत मात्र 799
1. Location Monitoring- इस फीचर के जरिए फोन में लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। आप इस फोन को लेकर जहां भी जाएंगे, उसकी जानकारी आपके अपनों को हमेशा रहेगी।
2. Usage Manager- इस फीचर के जरिए आप तय कर सकेंगे कि आपके फोन पर कौन आपको कॉल व मैसेज कर सकता है। आप इस फोन में अनजान नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे आप अज्ञात कॉल्स से निजात पा सकेंगे।
3. Phone & Service Health- बेहतर कनेक्टिवटी के लिए इस फोन में आपको रियल-टाइम बैटरी व नेटवर्क सपोर्ट मिलता है।
4. Always Available- इसमें आपको सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलने वाली बैटरी मिलती है, जिसके जरिए आप अपने परिवार से कनेक्टेड रह सकते हैं।
नए JioBharat Safety-First फोन की कीमत 799 रुपये है, जिसे आप Jio Store से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, JioMart, Amazon, और Swiggy Instamart से भी इन्हें खरीदा जा सकता है।