comscore

HP लेकर आया Victus Special Edition लैपटॉप्स, मल्टी टास्क में हैं कमाल

HP Victus Special Edition लैपटॉप्स भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन्हें 16GB तक RAM जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। लैपटॉप्स मल्टी टास्क परफॉर्म करने में बेहतरीन हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 03, 2024, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HP ने भारतीय बाजार में नए Victus Special Edition लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इन लैपटॉप्स को खासतौर पर छात्रों के लिए लाया गया है। इन लैपटॉप्स को NVIDIA GeForce RTX 3050A 4GB GPUs के साथ लाया गया है। इन लैपटॉप्स पर डेटा एनालिसस, डिजाइन प्रोडेक्ट और लोकप्रिय गेम खेल आसानी से खेल सकते हैं। ये सभी टास्क परफ्रॉर्म करने के लिए यए लैपटॉप्स काफी सही हैं। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसफिकेशन जानते हैं। news और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम

HP Victus Special Edition Laptop Price in India

HP Victus Special Edition लैपटॉप की कीमत 65,999 रुपये से शुरू है। इस लैपटॉप को 3,999 प्रति माह की मासिक किस्त पर भी खरीजा जा सकता है। लैपटॉप HP Online Stores पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसे एक ही कलर ऑप्शन Atmospheric Blue में लाया गया है। ऑफिशियल स्टोर से लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों को 6,097 रुपये का हेडसेट HyperX Cloud Stinger 2 मात्र 499 रुपये में मिलेगा। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

लैपटॉप के सभी फीचर्स

कंपनी का दावा है कि नया लैपटॉप कई सारे टास्क एक साथ परफॉर्म करने भी अच्छी तरह से काम करेगा। यह लैपटॉप 12th-generation Intel Core प्रोसेसर के साथ आएगा। इस डिवाइस में NVIDIA GeForce RTX 3050 A 4GB Laptop GPUs आएंगे। ये लैपटॉप्स स्कूल छात्र, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अच्छे हैं। डिवाइस रे-ट्रेसिंग और AI फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। news और पढें: HP Omen 16 (2025) गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इसके अलावा, ये लैपटॉप्स OMEN Dynamic पावर के साथ आए हैं। लैपटॉप्स में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। लैपटॉप 7ms रिस्पांस टाइम के साथ आता है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 16GB तक RAM दी गई है। इसमें HP का robust OMEN Tempest कूलिंग सॉल्यूशन और IR Thermopile सेंसर मिलता है। इस लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दी है। इतना ही नहीं, कंपनी इसके साथ ईस्पोर्ट्स मैनेजमेंट और गेम डेवलपमेंट में ऑनलाइन प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम एचपी गेमिंग गैराज तक फ्री दे रही है।