comscore

HP OmniStudio X All-in-One PC भारत में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

HP OmniStudio X All-in-one (AIO) PC भारत में लॉन्च हो गया है। इस पीसी में 31.5 इंच स्क्रीन, Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर व 5MP infrared (IR) वेबकैम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: May 21, 2025, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HP OmniStudio X All-in-One PC भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का All-in-one (AIO) PC है। फीचर्स की बात करें, तो इस पीसी में 31.5 इंच का 4K UHD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Arc ग्राफिक्स मिलता है। साथ ही इसमें आपको 32GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 5MP infrared (IR) वेबकैम मिलता है। आइए जानते हैं इस ऑल-इन-वन पीसी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम

HP OmniStudio X Price in India, Availability

कंपनी ने HP OmniStudio X को 1,79,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च किया है। इस AIO PC में सिंगल Meteor Silver कलर ऑप्शन मौजूद है। इसे आप HP ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

HP OmniStudio X Features, Specifications

-31.5 इंच का 4K UHD डिस्प्ले news और पढें: HP Omen 16 (2025) गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

-Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर

-32GB RAM

-512GB PCIe Gen4 NVMe SSD स्टोरेज

-5MP का IR

फीचर्स की बात करें, तो इस पीसी में 31.5 इंच का 4K UHD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है। वहीं, ब्राइटनेस 500 Nits तक की है। इसमें 187 डिग्री व्यूविंग एंगल्स मौजूद है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Arc व AI Boost NPU दिया गया है। पीसी में 32GB RAM और 512GB PCIe Gen4 NVMe SSD स्टोरेज दी गई है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस पीसी में 5MP का IR वेबकैम दिया गया है। ऑडियो के लिए डुअल 5W स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें DTS:X Ultra audio और Poly Studio सपोर्ट मौजूद है। इसमें Windows Hello सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट, दो USB Type-A पोर्ट, RJ45 पोर्ट, HDMI 2.1 और 3.5mm हेडफोन जैस दिया गया है। इसके साथ HP 710 USB Meteor Silver Keyboard और माउस का सपोर्ट मिलता है।