comscore

Google स्टोरेज हो गई है फुल? नया Google One Lite का नया प्लान सस्ते में देगा 30GB एडिशनल स्टोरेज

Google One Lite प्लान भारत में लॉन्च हो गया है। यह प्लान यूजर्स को सस्ते में 30GB एडिशनल स्टोरेज प्रोवाइड करेगा। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2024, 08:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google One Lite प्लान भारत में लॉन्च हो गया है। यह प्लान भारत के मौजूदा Google One प्लान की तुलना में किफायती है। बता दें, Google यूजर्स को 15GB स्टोरेज फ्री मिलती है। इसके बाद की स्टोरेज यूसेज के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है, जिसे Google One प्लान कहा जाता है। गूगल वन सब्सक्रिप्शन प्लान यूजर्स को Gmail, Google Photos और Google Drive जैसी सर्विस में एडिशनल स्टोरेज प्रोवाइड करता है। गूगल वन प्लान यूजर्स को 100GB, 200GB व 2TB स्टोरेज का अपग्रेड देता है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक किफायती प्लान शामिल हो गया है, जिसे Google One Lite नाम दिया गया है। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google One Lite Price in India

कीमत की बात करें, तो Google One Lite प्लान को 59 रुपये प्रति महीना में लॉन्च किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 30GB तक की स्टोरेज फ्री मिलेगी। यह गूगल वन के मौजूदा 118 रुपये प्रति महीना प्लान से सस्ता है। 118 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 100GB स्टोरेज प्रोवाइड करता है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Google One Lite सर्विस

जैसे कि हमने बताया Google One Lite प्लान यूजर्स को 30GB फ्री स्टोरेज देगा। हालांकि, यह कंपनी का एक किफायती ऑप्शन है जिसमें कुछ सीमाएं मौजूद हैं। यह प्लान Google One के अन्य प्लान से थोड़ा अलग है। इस प्लान में आपको 5 अन्य यूजर्स के साथ शेयरिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में AI फीचर्स भी मौजूद नहीं है। अगर आप गूगल वन के अन्य महंगे प्लान का रूख करेंगे, तो आपको कई हाई-एंड फीचर्स का एक्सेस मिलगा। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

गूगल वन के कई प्लान AI फीचर्स से लैस हैं, जो कि सिर्फ AI Premium प्लान तक सीमित हैं। 2TB वाला प्रीमियम प्लान यूजर्स को 2TB क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड करता है। इसमें एडवांस एआई क्षमताएं जैसे Gemini आदि शामिल है।

इन प्लान में आप गूगल फोटो के तहत Magic Editor का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह प्लान अभी फेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।