
Google ने अपने Find My Device फीचर के लिए नया अपेडट जारी किया है। अब नए Find My Device की मदद से ऑफलाइन होने पर भी आप अपना खोया हुआ एंड्रॉयड स्मार्टफोन ढूंढ पाएंगे। यह एंड्रॉयड के फाइंड माई डिवाइस सिस्टम के लिए रीवैम्प का हिस्सा। गूगल ने I/O 2023 इवेंट में इसकी घोषणा की थी। अब आखिरकार इसे लंबं इतंजार के बाद सभी डिवाइस के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Android के ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस नए Find My Device की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि नया फाइंड माई डिवाइस ऐप दुनिया भर के एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है। एक अरब से अधिक डिवाइसों के क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क के साथ फाइंड माई डिवाइस आपके खोए हुए डिवाइस और रोजमर्रा की चीजों को जल्दी और सुरक्षित रूप से ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है।
The new Find My Device app has begun rolling out to Android devices around the world. With a new, crowdsourced network of over a billion devices, Find My Device can help you find your misplaced devices and everyday items – quickly and securely. https://t.co/ZrO78OFvUt
— Android (@Android) April 8, 2024
फाइंड माई डिवाइस में हुए खास बदलावों में से एक यह है कि Google ने एंड्रॉइड 9.0 या उससे ऊपर वाले वर्जन पर चलने वाले एक अरब से अधिक डिवाइस का “क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क” बनाया गया है। यह अनिवार्य रूप से रेंज में होने पर आपके फोन या टैबलेट को पिंग कर सकता है। पहले, फाइंड माई डिवाइस केवल वाई-फाई या सेल्युलर नेटवर्क पर इंटरनेट से जुड़े एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए काम करता था। अब अब यह टेक्नोलॉजी डिवाइस के रियल टाइम लोकेशन को बताने के लिए पास के इलेक्ट्रॉनिक्स से ब्लूटूथ सिग्नल भी टैप कर सकती है।
आसान भाषा में कहें तो एप्पल के फाइंड माई की तरह अपडेटेड Find My Device नेटवर्क क्राउडसोर्स्ड लोकेशन डेटा के जरिए डिवाइस को ट्रैक करने के लिए ब्लूटूथ सिग्नल का यूज करता है। इसका मतलब यह है कि यदि आप अपना एंड्रॉइड फोन खो देते हैं तो आस-पास के एंड्रॉइड डिवाइस इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी इसे ढूंढ सकते हैं।
यह सुविधा अभी एंड्रॉइड 9 पाई डिवाइस और Google Play Services इंस्टॉल किए गए नए डिवाइस पर उपलब्ध है। इसके अलावा, Google का कहना है कि चुनिंदा डिवाइसों जैसे कि Pixel 8/8 Pro पर आपको अपना डिवाइस बंद होने पर भी मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language