
Google Android Show: I/O Edition इवेंट में कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी के पहले एंड्रॉयड शो में अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 से लेकर Gemini तक, कई बारें में जानकारी दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच के ऑपरेटिंग सिस्टम WearOS, Google TV अन्य प्रोडक्ट के अपकमिंग फीचर की जानकारी भी मिली है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Google के इस इवेंट में Android 16 के बारे में काफी कुछ बताया गया है। इसमें से एक लाइव अपडेट हाइलाइट्स (लाइव नोटिफिकेशन) है। कुछ Android OEM ने पहले ही अपने कस्टम स्किन में इस सुविधा को लागू कर दिया है। Android आखिरकार इसे मूल रूप से शामिल कर रहा है। आप अपने फूड डिलीवरी ऑर्डर, चल रही एक्टिविटी, कॉल आदि को बिना ऐप को ओपन करे ही एक क्विक नजर से ट्रैक कर पाएंगे।
Pixel डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 16 अपडेट को मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव कहा जाएगा। इसमें नए एनिमेशन होंगे, जो फॉर्म और फंक्शन को एक साथ जोड़ेंगे। इसमें बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया क्विक सेटिंग पैनल भी होगा, इससे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार सेटिंग को एडजस्ट कर सकेंगे।
Android 16 की एक और खासियत नया Gemini Live फीचर है। आप चैटबॉट से अपनी स्क्रीन पर मौजूद किसी भी कंटेंट को एनालिस और व्याख्या करने के लिए कह सकते हैं। उदाहरण के लिए, जब आपको कोई लंबा ईमेल या टेक्स्ट मिलता है, तो आप कंटेंट को अलग से कॉपी और पेस्ट करने के बजाय सीधे लॉन्च करके Gemini से उसे सारांशित करने के लिए कह सकते हैं।
Gemini Live में कैमरा सपोर्ट भी होगा, इसका मतलब है कि आप अपने फोन के कैमरे का यूज करके चैटबॉट से किसी भी वस्तु के बारे में पूछ सकते हैं। इन सुविधाओं के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी फ्री होंगी।
Google अपने Gemini AI पॉवर को WearOS 6 में ला रहा है। आप Gemini की सभी फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे।
गूगल ने फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का नाम फाइंड हब कर दिया है। इससे आप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य स्टूडियो को एक ही जगह पर ट्रैक कर सकते हैं। नए मॉडलों के बेहतर डिजाइन ऑफर और फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का यूज करके अलग-अलग गैजेट्स की पहचान करना आसान होगा।
Google I/O 2025 का आयोजन 20 मई से 21 मई के बीच किया जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी एंड्रॉइड 16 और जेमिनी एआई और पिक्सेल डिवाइसों में अन्य अपग्रेड का खुलासा इस इवेंट में करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language