comscore

Flipkart Big Saving Days Sale का ऐलान, इस दिन शुरू हो रही सबसे बड़ी सेल

Flipkart Big Saving Days सेल का ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में Amazon Great Summer Day sale का ऐलान किया गया था। इसी सेल को टक्कर देने के लिए अब फ्लिपकार्ट ने नई सेल का ऐलान कर दिया है। जानें डेट।

Published By: Manisha | Published: Apr 29, 2024, 04:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart Big Saving Days सेल की डेट हुई अनाउंस
  • Amazon Great Summer Day सेल को मिलेगी कड़ी टक्कर
  • सेल में सस्ते में खरीद सकेंगे नए फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart Big Saving Days Sale अनाउंस हो गई है। हाल ही में Amazon ने अपनी Great Summer Day sale का ऐलान किया था, जो कि 2 मई से शुरू होने जा रही है। अमेजन सेल को टक्कर देने के लिए ई-कॉमर्स जाइंट फ्लिपकार्ट ने अपनी Big Saving Days सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल की डेट्स अनाउंस हो गई है। साथ ही कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन डील्स को भी रिवील कर दिया है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आप Samsung, Google Pixel व OnePlus स्मार्टफोन को कम से कम दाम में घर ला सकेंगे। आइए जानते हैं इस सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 120W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Realme फोन की घट गई कीमत, सेल में मिल रही 6000 रुपये की छूट

Flipkart Big Saving Days Sale Dates

ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart ने Big Saving Days सेल का ऐलान कर दिया है। यह सेल 3 मई से शुरू होगी, जो कि 9 मई तक लाइव रहेगी। वहीं दूसरी ओर Amazon Great Summer Day सेल 2 मई से शुरू हो रही है। हालांकि, अमेजन ने इस सेल का अंतिम तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। माना जा रहा है कि यह सेल भी 9-10 मई तक लाइव रह सकती है। news और पढें: 48MP कैमरा, A18 चिप और 128GB स्टोरेज वाले iPhone 16 पर गजब डिस्काउंट, Flipkart Sale में मिल रहा बंपर ऑफर

जैसे कि हमने बताया Flipkart Big Saving Days सेल की कई डील्स भी रिवील कर दी गई है। फ्लिकार्ट साइट के मुताबिक, इस सेल के दौरान ग्राहक Samsung Galaxy S22 फोन को महज 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही SBI बैंक कार्ड के जरिए यूजर्स को सेल में 10 प्रतिशत अलग से डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा, अन्य डील्स फिलहाल रिवील नहीं की गई है।

Amazon Great Summer Day sale

Amazon Great Summer Day सेल 2 मई 2024 से शुरू होने जा रही है। Prime सदस्यों के लिए यह सेल आधी रात से शुरू हो जाएगी। इस सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के मुताबिक, अमेजन सेल में ICICI Bank, BOBCARD व OneCard बैंक कार्डधारकों को 10 प्रतिशत तक का अलग से डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

इस सेल में ग्राहक कम से कम कीमत में स्मार्टफोन, होम अप्लाइंसेस व इलेक्ट्रॉनिक्स खरीद सकेंगे। सेल के दौरान फ्रिज, एसी व टीवी जैसे होम अप्लाइंसेस पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने अमेजन डील्स से जुड़ी ज्यादा जानकारियां रिवील नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में अन्य डील्स से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील की जाएंगी।