Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 14, 2025, 03:34 PM (IST)
X app
Elon Musk ने आखिरकार X पर एक बड़ा बदलाव शुरू किया है। कंपनी ने अपने पुराने Direct Messages (DMs) सिस्टम को हटाकर एक बिल्कुल नई और पूरी तरह एन्क्रिप्टेड चैट सुविधा X Chat का बीटा रोलआउट शुरू कर दिया है। यह फीचर अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही दिखाई दे रहा है। Elon Musk के मुताबिक यह नया चैट सिस्टम एक फुल-स्टैक कम्युनिकेशन प्रोडक्ट है, जिसमें मैसेजिंग, ऑडियो/वीडियो कॉलिंग और बड़े साइज की फाइल भेजने की सुविधा मौजूद होगी। यह बदलाव इसलिए भी खास है क्योंकि अब प्लेटफॉर्म पर सभी निजी बातचीत एक ही सुरक्षित चैनल के तहत होंगी, जो पहले केवल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। और पढें: Elon Musk ने Grok के इस्तेमाल को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब सभी नहीं बना पाएंगे इमेज
X Chat की सबसे बड़ी खासियत इसकी फुल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है। अभी तक DMs डिफॉल्ट रूप से एन्क्रिप्टेड नहीं होते थे लेकिन नए सिस्टम में हर बातचीत, चाहे वह पुरानी हो या नई, अब एक ही एन्क्रिप्टेड लेयर से सुरक्षित रहेगी। Elon Musk पहले भी X Chat की सुरक्षा की तुलना Signal और WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म से कर चुके हैं। नए अपडेट के आने के बाद यूजर्स को पहली बार चैट खोलते समय एक चार अंकों का PIN सेट करना होगा। यह PIN हर बार चैट खोलने पर डालना पड़ेगा, जिससे सुरक्षा तो बढ़ेगी लेकिन कई यूजर्स ने इसे थोड़ा झंझट भरा बताया है। और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा
फीचर के साथ कई और बदलाव भी जुड़े हुए हैं। X Chat में अब बड़े साइज की फाइलें भेजना, वैनिशिंग मैसेज का इस्तेमाल करना और भविष्य में कई नए फीचर्स जोड़ने की योजना है। कंपनी के X Developer Platform के हेड Christopher Park ने बताया कि हाल ही में X ने कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जैसे Grokipedia, X API Beta और अब X Chat, इसके अलावा X जल्द ही Grok Imagine का नया वर्जन लाने वाला है, जिसमें 15 सेकंड तक के वीडियो जनरेट करने की क्षमता होगी। यही नहीं X Money और पूरी तरह Grok-पावर्ड फीड जैसे फीचर्स भी आने वाले हैं। और पढें: Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए लॉन्च किया ये खास फीचर, अब फोटो में दिखेगा Santa Claus, जानें कैसे
कुल मिलाकर Elon Musk तेजी से X को एक मल्टी-फंक्शन सुपरऐप में बदलने की दिशा में बढ़ रहे हैं। X Chat की शुरुआत इसी बड़े प्लान का हिस्सा है। DMs को पूरी तरह बदलकर एक सुरक्षित, आधुनिक और Multi-purpose chat system देने का मकसद यह दिखाता है कि प्लेटफॉर्म सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहता। आने वाले समय में X Chat सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा या इसे अलग ऐप के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, यह साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि यह अपग्रेड X के यूजर अनुभव में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।