Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 09, 2024, 01:33 PM (IST)
Consumer Electronics Show CES 2024 की आज यानी 9 जनवरी से शुरुआत हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में टेक जाइंट HP ने नए गेमिंग लाइनअप को पेश किया है, जिसमें लैपटॉप से लेकर मॉनिटर और एक्सेसरीज तक शामिल हैं। इनसे यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। पुराने मॉडल के मुकाबले नए डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। आइए जानते हैं इन लैपटॉप और मॉनिटर की डिटेल… और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम
एचपी ने इस लैपटॉप को खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। इसकी बॉडी भी स्लिम है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2.8के है। इसको IMAX का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें RGB कीबोर्ड मिलता है, जिसमें वाइब्रेंट कलर का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
स्मूथ वर्किंग और गेमिंग के लिए इस गेमिंग लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce RTX 4070 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में हीटिंग की समस्या को दूर करने के लिए वेपर चैंबर दिए गए हैं। इसके अलावा, OMEN Transcend 16.1 इंच गेमिंग लैपटॉप से भी पर्दा उठाया गया है। इसका डिस्प्ले 240Hz रिफ्रेश रेट और 4K रेजलूशन सपोर्ट करता है। इसमें Intel Core i7 HX चिपसेट दी गई है। और पढें: HP Omen 16 (2025) गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
लैपटॉप के अलावा OMEN Transcend गेमिंग मॉनिटर को भी पेश किया गया है। इस मॉनिटर का स्क्रीन साइज 32 इंच है। इसमें बेहतर विजुअल के लिए OLED तकनीक के साथ कई यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।
हाइपर एक्स ने एचपी के साथ मिलकर यंग गेमर्स के लिए HyperX Cloud Mini गेमिंग हैडसेट लॉन्च किया है। यह हैडसेट वॉल्यूम लिमिट के साथ आता है। इस वायर हैडसेट का वजन काफी हल्का है। इसे किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि एचपी ने अभी तक Omen और HyperX की कीमत का ऐलान नहीं किया है। न ही इन प्रोडक्ट्स की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी दी है।
एचपी ने इस लैपटॉप को 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। इसका इस्तेमाल टैबलेट के रूप में किया जा सकता है। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में Intel कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4000 सीरीज का जीपीयू दिया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 9MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में दमदार बैटरी से लेकर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक का सपोर्ट दिया गया है। इसके 14 इंच के 1,499 डॉलर (करीब 1.24 लाख) और 16 इंच 1599 डॉलर (करीब 1.33 लाख) रखी गई है।