
CES 2024 में दिग्गज टेक कंपनी ASUS ने नया लैपटॉप पेश किया है, जिसका नाम ASUS Zenbook DUO है। इसमें दो स्क्रीन दी गई हैं, जिनके जरिए यूजर्स तेजी से अपना काम निपटा सकते हैं। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में इंटेल का प्रोसेसर और 2TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही नए लैपटॉप में लंबा चलने वाली तगड़ी बैटरी भी मिलती है। कंपनी का मानना है कि यह लैपटॉप क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के बहुत काम आएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने साल 2019 में अपने पहले Zenbook Pro Duo लैपटॉप को लॉन्च किया था, जिसने मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई।
आसुस ने अपने नए लैपटॉप में दो OLED स्क्रीन दी हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। इसके 120Hz रिफ्रेश रेट वाले वर्जन में 2880 x 1800 रेजलूशन मिलता है। इसकी स्क्रीन्स की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर, 32GB LPDDR5X RAM और 2TB स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करता है।
इस लैपटॉप में AI का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे लोडिंग टाइम कम होता है और शानदार परफॉर्मेंस मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में Harman Kardon के कस्टम स्पीकर मिलते हैं।
आसुस जेनबुक डुओ 75Wh की बैटरी के साथ आता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इससे डुअल-स्क्रीन मोड में 10.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 2 थंडरबोल्ट, यूएसबी ए 3.2, एक एचडीएमआई पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें डुअल स्क्रीन, डेस्कटॉप और प्रेसेंटेशन जैसे मोड दिए गए हैं। इसमें डिटैचेबल फुल साइज-कीबोर्ड और टच पैड भी दिया गया है।
आसुस के नए लैपटॉप की अमेरिका में कीमत 1499 डॉलर (करीब 1,24,413 रुपये), यूके में 1600 पाउंड (करीब 1,69,526 रुपये) और यूरोप में 2099 यूरो (करीब 1,91,298 रुपये) है। फिलहाल, इस लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस लैपटॉप की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर अहम घोषणा की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language