26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

CES 2024 के दौरान Amazfit Helio Ring से उठा पर्दा, जानें फीचर्स

Amazfit Helio Ring को CES 2024 के दौरान पेश कर दिया गया है। वहीं आने वाले महिनों में इसकी सेल भी उपलब्ध करा दी जाएगी। जानें फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 10, 2024, 04:41 PM IST

CES 2024 Amazfit Helio Ring

Story Highlights

  • CES 2024 के दौरान Amazfit Helio Ring हुई पेश
  • मार्केट में Noise Luna Ring और Boat Smart Ring को मिलेगी टक्कर
  • इस स्मार्ट रिंग में मिलेंगे कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

Amazfit Helio Ring को Consumer Electronics Show (CES) 2024 के दौरान पेश कर दिया गया है। यह स्मार्ट रिंग मार्केट में Noise Luna Ring और Boat Smart Ring को टक्कर देगी। इस स्मार्ट रिंग को Zepp Health ऐप के साथ लिंक करके हेल्थ से जुड़ा डेटा पाया जा सकता है। कंपनी ने CES इवेंट के दौरान इस स्मार्ट रिंग के लुक को ऑफिशियल कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्ट रिंग के फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स रिवील नहीं की है। रिंग के कुछ ही फीचर्स अभी सामने आए हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह रिंग 10ATM वॉटर रसिस्टेंट होगी। इसके अलावा, इसे दो साइज में पेश किया जाएगा। 10 साइज वाली रिंग 3.8 ग्राम की होगी, वहीं 12 साइज वाली रिंग का वजन 4 ग्राम होगा।

Amazfit Helio Ring को CES 2024 के दौरान पेश कर दिया गया है, जिसे खरीद के लिए सेकेंड हाफ 2024 में उपलब्ध कराया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने मेगा टेक इवेंट के दौरान इस स्मार्ट रिंग की पहली झलक रिवील कर दी है, लेकिन इसके सभी फीचर्स की जानकारी पर सस्पेंस बरकरार है। कंपनी ने फिलहाल रिंग के कुछ ही फीचर्स की जानकारी ऑफिशियल की है।

फीचर्स

Amazfit Helio Ring को दो साइज में पेश किया गया है, जो कि 10 और 12 है। 10 साइज वाले रिंग का वजन 3.8 ग्राम है। वहीं, 12 साइज का वजन 4 ग्राम है। इसके अलावा, यह रिंग 10ATM Water Resistance के साथ आती है, जो कि पानी में भी काम करेगी। रिंग में titanium alloy मटरियल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस रिंग को स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पर Zepp App के जरिए लिंक किया जा सकता है, जिसके जरिए आप अपने हेल्थ से जुड़े डेटा का ट्रैक कर सकेंगे।

यह रिंग आपके हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन सैचुरेशन लेवल व बॉडी टेम्परेचर जैसी जानकारी प्रोवाइड करेगी। इतना ही नहीं यह रिंग आपके नींद के पैटर्न पर भी पूरी तरह से नजर रखेगी। सोते समय वॉच पहनना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में स्मार्ट रिंग एक बेहतर sleep-tracking डिवाइस के तौर पर काम करेगी। इस रिंग में Electrodermal Activity (EDA) सेंसर भी दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह फिजिकल इमोशनल स्ट्रेस को ट्रैक करेगा

TRENDING NOW

अन्य हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस की तरह Amazfit Helio Ring स्टेप्स और कैलोरी बर्निंग को भी मॉनिटर करेगी। कंपनी ने फिलहाल इसकी बैटरी से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। इसके अलावा, रिंग में जीपीएस कनेक्टिविटी भी मौजूद नही हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language