
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 07:36 PM (IST)
BSNL Launches eSIM and Anti-Spam Services
और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL ने तमिलनाडु सर्कल में अपने ग्राहकों के लिए eSIM सुविधा शुरू कर दी है और इसे धीरे-धीरे पूरे देश में लागू करने की योजना बना रही है। साथ ही कंपनी ने दिल्ली में अपनी 4G सेवा भी लॉन्च की है। यह कदम BSNL को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Jio और Vi के बराबर ला देगा। कंपनी का उद्देश्य डिजिटल इंडिया पहल के तहत अपने ग्राहकों को आधुनिक और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करना है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
नई eSIM सुविधा के तहत यूजर्स को फिजिकल SIM कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय, ग्राहक अपने डिवाइस में एक सुरक्षित QR कोड स्कैन करके सिम प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते हैं। KYC (नॉउ योर कस्टमर) प्रक्रिया BSNL ग्राहक सेवा केंद्रों पर पूरी की जाएगी। BSNL के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रोबर्ट जे रवि ने कहा कि eSIM टेक्नोलॉजी ग्राहकों के लिए कई फायदे लाएगी। इससे एक ही डिवाइस में दो मोबाइल नंबर रखे जा सकते हैं, सेवा को आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है और पुराने प्लास्टिक SIM की तुलना में सुरक्षा भी बढ़ जाती है।
शुरुआती चरण में, जिन ग्राहकों के पास eSIM-कम्पेटिबल डिवाइस है, वे अपने नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र जा सकते हैं। वहां अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर सेवा ले सकते हैं। स्टाफ आपके डिवाइस की जल्दी से जांच करेगा और आपको एक QR कोड देगा। इस QR कोड को स्कैन करके आप अपने फोन में eSIM प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा नए ग्राहकों के साथ-साथ पुराने ग्राहकों के लिए भी है, जो अपने पुराने SIM को eSIM में बदलना चाहते हैं।
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एंटी-स्पैम और एंटी-स्मिशिंग सुरक्षा शुरू कर दी है। यह सुविधा उन मैसेज से बचाती है, जिनमें लोगों को धोखा देकर उनकी निजी जानकारी लेने की कोशिश की जाती है। इसे Tanla Platforms ने तैयार किया है और यह सीधे नेटवर्क पर चालू किया जा सकता है। ग्राहकों को इसके लिए कोई ऐप डाउनलोड करने या फोन की सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं है। इस तरह BSNL ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ा दी है। eSIM और एंटी-स्पैम फीचर्स के जरिए कंपनी डिजिटल इंडिया में मदद कर रही है और बाकी टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला कर पा रही है।