Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 09, 2025, 11:17 PM (IST)
Apple Watch
और पढें: Apple ने लॉन्च किया Tap to Pay फीचर, अब सिर्फ iPhone से होगा पेमेंट
Apple ने अपने नए इवेंट में तीन स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE (3rd Generation), नई वॉचेज का डिजाइन पहले से पतला है और इनमें नए हेल्थ सेंसर दिए गए हैं, जो यूजर्स की हेल्थ की और ज्यादा सटीक जानकारी देंगे। Apple Watch Series 11, पिछले साल की Series 10 का अगला वर्जन है। वहीं Watch SE को तीन साल बाद अपडेट किया गया है, क्योंकि पिछला मॉडल 2022 में आया था। और पढें: Google और Apple ला रहे हैं नया फीचर, अब Android और iPhone के बीच स्विच करना होगा आसान
Apple Watch Series 11 कंपनी की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच है। इसकी शुरुआती कीमत $399 है। इसे भी आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 19 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। यह रिसाइकल्ड एल्युमिनियम और टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होगी। और पढें: iPhone 17 हुआ 4500 रुपये का सस्ता, New Year सेल से पहले मिल रही धमाकेदार डील, बिल्कुल न करें मिस
इस वॉच में पहली बार 5G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें Ion-X ग्लास डिस्प्ले है जो दोगुना ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। बैटरी बैकअप 24 घंटे का है। यह नई watchOS 26 पर चलती है, जिसमें Wrist Flick Gesture, Workout Buddy, Smart Stack और नया Liquid Glass इंटरफेस शामिल है। यह वॉच अब हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियों का 30 दिन तक डेटा एनालिसिस करके पता लगाने में सक्षम है। साथ ही इसमें लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी दिया गया है, जिससे भाषा की दिक्कत दूर हो जाती है।
Apple Watch Ultra 3 को Apple की अब तक की सबसे एडवांस और रग्ड (मजबूत) वॉच कहा जा रहा है। इसकी कीमत $799 रखी गई है। यह नेचुरल और ब्लैक टाइटेनियम फिनिश में मिलेगी। प्री-ऑर्डर आज से शुरू है और 19 सितंबर से बिक्री शुरू होगी।
Apple Watch Ultra 3 का सबसे बड़ा फीचर है Satellite Communication, जिससे आप बिना नेटवर्क के भी इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं। इसका डिस्प्ले अब तक का सबसे बड़ा है और बैटरी 42 घंटे तक चलती है। लो पावर मोड में यह 72 घंटे तक चल सकती है। यह वॉच भी हाई ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर जैसी हेल्थ रिपोर्ट देती है। इसमें सबसे सटीक GPS, नया Waypoint वॉच फेस और Workout Buddy मिलता है। Apple Watch Ultra 3 खासतौर पर उन लोगों के लिए बनी है जो एडवेंचर और एथलेटिक एक्टिविटीज करते हैं।
Apple Watch SE 3 अब और भी पावरफुल बन गई है। इसमें S10 चिप दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस तेज और बैटरी एफिशिएंट हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत $249 रखी गई है। यह आज से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और 19 सितंबर से बिक्री के लिए आ जाएगी।
इस वॉच में Always-On डिस्प्ले मिलती है, जिससे बिना कलाई उठाए समय और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसका ग्लास 4 गुना ज्यादा मजबूत है। यह तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है और सिर्फ 45 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। साथ ही इसमें 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। हेल्थ के लिए इसमें स्लीप स्कोर, ओव्यूलेशन ट्रैकिंग, स्लीप एपनिया अलर्ट और व्रिस्ट टेम्परेचर सेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिटनेस के लिए Workout Buddy मिलता है, जो AI की मदद से पर्सनल मोटिवेशन देता है। नया watchOS 26 भी फिटनेस ट्रैकिंग को आसान बनाता है।