comscore

हो जाएं तैयार! WWDC 2023 में Apple लॉन्च करेगा नए Macbook समेत ये प्रोडक्ट

Apple नए Macbook के साथ-साथ जून में होने वाले WWDC 2023 में और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। इसमें सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक कई चीजें शामिल हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2023, 12:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WWDC 2023 इस साल 5 जून से शुरू हो जाएगा।
  • एप्पल इसमें कई हार्डवेर प्रोडक्ट लॉन्च करेगा।
  • पुराने सॉफ्टेवयर के अपडेटेड वर्जन के साथ-साथ नए-नए
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WWDC 2023 की शुरुआत 5 जून, 2023 से हो गई है। Apple क्यूपर्टिनो में Apple Park में व्यक्तिगत रूप से अपने एनुअल डेवलपर कार्यक्रम को होस्ट करेगा। यह इवेंट Apple प्रोडक्ट के लिए कई सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आएगा। इसमें iOS, macOS, iPadOS, WatchOS आदि शामिल हैं। Apple WWDC में डेवलपर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा होगी। इसके बाद iPhone 15 लॉन्च इवेंट के आसपास पब्लिक रिलीज होगा। कंपनी ने इस इवेंट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स से इस बारे में काफी जानकारी सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple WWDC 2023 में पेश करेगा ये प्रोडक्ट

Bloomberg के Mark Gurman की हालिया रिपोर्ट की मानें तो Worldwide Developers Conference (WWDC 2023) में Apple अपने सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के साथ नए Mac की घोषणा भी करेगा। गुरमन ने अपने न्यूजलेटर पावर ऑन में यह भी खुलासा किया कि WatchOS 10 के ओरिजनल अपडेट के बाद से अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिलेगा। इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट हो सकता है, जिसे WWDC में पेश किया जा सकता है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

लॉन्च होंगे नए Macs

Apple के iOS 17 के अलावा WWDC 2023 में कई नए प्रोडक्ट की घोषणा की जाने की उम्मीद है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि इवेंट में नए Macs भी एंट्री लेंगे। गुरमन का दावा है कि डेवलपर इवेंट में एप्पल अपने mixed-reality को पेश करने की योजना बना रहा है। नए हेडसेट को एक दशक में एप्पल की पहली नई प्रोडक्ट कैटेगरी कहा जाता है। आभासी और संवर्धित वास्तविकता का मिश्रण देने के लिए प्रीमियम इस हेडसेट में कई लेंस और सेंसर लगे हो सकते हैं। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Apple अपना पहला xrOS सॉफ्टवेयर अपडेट और एक डेववपमेंट किट भी पेश करेगा। इसके पेश किए जाने के बाद कई महीनों तक हेडसेट की बिक्री शुरू की जाएगी।

इवेंट में ये हार्डवेयर प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

WWDC में लॉन्च होने वाला दूसरा हार्डवेयर प्रोडक्ट नया Mac होगा। उम्मीद है कि कंपनी इवेंट में कई नए मैकबुक लॉन्च करेगा। गुरमन ने दावा किया कि मौजूदा 13 इंच का Macbook Air और 13 इंच का Macbook Pro के अपडेटेड वर्जन के साथ एक नया 15 इंच का Macbook Air भी इवेंट में पेश किया जाएगा।

गुरमन के मुताबिक, नए Macbook मौजूदा M2 प्रोसेसर के अनुरूप कुछ चलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 15 इंच Macbook Air को ऐप स्टोर डेवलपर लॉग में देखा गया था, जिससे पता चला है कि इसमें 8 कोर सीपीयू, 10 कोर जीपीयू और 8GB RAM है।

Apple द्वारा M-सीरीज चिप और लेटेस्ट 24 इंच के iMac के साथ पहले Mac Pro की घोषणा करने की भी उम्मीद है। नए मैक को इस साल के अंत में यानी 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। दो मैक स्टूडियो फॉलो-अप की भी योजना है, लेकिन उनका समय अभी पता नहीं है।

नया WatchOS से भी उठेगा पर्दा

इसके अलावा, गुरमन ने दावा किया कि ऐप्पल वॉच को पावर देने वाले WatchOS 10 को एक दशक में सबसे बड़ा अपडेट मिलेगा। Apple का iPadOS 17 अगले साल लॉन्च होने वाले नए OLED iPad Pro मॉडल के लिए सॉफ्टवेयर की नींव रखेगा।

Apple द्वारा iOS 17 के साथ एक अप्रत्याशित अपडेट की घोषणा करने की संभावना है। कंपनी कथित तौर पर यूजर्स को ऐप्स को साइड-लोड करने की सुविधा देगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स ऐप स्टोर के बाहर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह अगले साल तक नए यूरोपीय नियमों का पालन करने के लिए किया जा रहा है। iOS 17 के कई यूजर-रिक्वेस्ट्ड फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है। कंट्रोल सेंटर में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।