comscore

Apple ने इस मशहूर YouTuber पर लगाया सीक्रेट जानकारियां लीक करने का आरोप, ठोका मुकदमा!

Apple और एक मशहूर यूट्यूबर के बीच जबरदस्त टकराव शुरू हो गया है। बात दें इस YouTuber पर आरोप है कि उन्होंने Apple की सीक्रेट जानकारी लीक की है। अब Apple ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस ठोक दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 18, 2025, 08:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple ने मशहूर यूट्यूबर Jon Prosser और उनके सहयोगी Michael Ramacciotti के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों ने मिलकर Apple के ट्रेड सीक्रेट्स चुराए और उन्हें इंटरनेट पर लीक किया है। मुकदमे के अनुसार, Jon Prosser ने कथित तौर पर iOS 19 के नाम पर कई वीडियो और पॉडकास्ट के जरिए फीचर्स की जानकारी शेयर की, जो बाद में Apple के आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुए iOS 26 से काफी मिलते-जुलते थे। इस आधार पर Apple ने ट्रेड सीक्रेट चोरी औरकंप्यूटर फ्रॉड एंड एब्यूज एक्टके तहत केस फाइल किया है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

कैसे हुआ कथित लीक?

Apple के मुताबिक, इस पूरे मामले में कंपनी के ही एक कर्मचारी लिपनिक को टारगेट बनाया गया। आरोप है कि Jon Prosser और Michael Ramacciotti ने लिपनिक के पासकोड और लोकेशन का दुरुपयोग किया ताकि यह पता चल सके कि वह कब अपने डेवलपमेंट iPhone से दूर रहते हैं। इसी दौरान Ramacciotti ने उस आईफोन को एक्सेस कर लिया और FaceTime कॉल के जरिए Jon Prosser को उस पर मौजूद फीचर्स दिखाए। Jon Prosser ने स्क्रीन कैप्चर टूल से उस कॉल की रिकॉर्डिंग की और बाद में उसे अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के रूप में शेयर किया।

Apple की कड़ी प्रतिक्रिया

Apple का कहना है कि लिपनिक के फोन में कंपनी से जुड़ी कई बेहद सीक्रेट जानकारियां थीं, जिन्हें सार्वजनिक करना सीधे कंपनी के व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंचाना है। Apple ने इस पूरे मामले को एक “सुनियोजित साजिश” करार दिया है। इसके अलावा Apple ने कहा कि लिपनिक ने कंपनी को समय रहते इस संभावित सुरक्षा उल्लंघन की सूचना नहीं दी, जिसके चलते उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया है। Apple अब Jon Prosser और Ramacciotti से भारी हर्जाने की मांग कर रहा है और कोर्ट से यह भी मांग की है कि वे भविष्य में कोई भी सीक्रेट जानकारी सार्वजनिक न करें।

Jon Prosser का बचाव

वहीं Jon Prosser ने Apple के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई पासवर्ड चुराया नहीं और न ही किसी कर्मचारी को नुकसान पहुंचाने की मंशा थी। उन्होंने यह जरूर कहा कि उन्होंने iOS 26 से जुड़े लीक को रिपोर्ट किया, लेकिन यह किसी तरह की साजिश के तहत नहीं था। Jon Prosser ने यह भी कहा कि वह Apple के साथ बातचीत को लेकर तैयार हैं और मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि अदालत में यह मामला किस मोड़ पर पहुंचता है और Apple अपने दावों को कितना साबित कर पाता है।