
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 18, 2025, 08:01 PM (IST)
Apple Sues YouTuber Jon Prosser
और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
Apple ने मशहूर यूट्यूबर Jon Prosser और उनके सहयोगी Michael Ramacciotti के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों ने मिलकर Apple के ट्रेड सीक्रेट्स चुराए और उन्हें इंटरनेट पर लीक किया है। मुकदमे के अनुसार, Jon Prosser ने कथित तौर पर iOS 19 के नाम पर कई वीडियो और पॉडकास्ट के जरिए फीचर्स की जानकारी शेयर की, जो बाद में Apple के आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुए iOS 26 से काफी मिलते-जुलते थे। इस आधार पर Apple ने ट्रेड सीक्रेट चोरी और ‘कंप्यूटर फ्रॉड एंड एब्यूज एक्ट‘ के तहत केस फाइल किया है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
Apple is suing YouTuber Jon Prosser 🍏
और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
The company alleges that Prosser offered payment in exchange for iOS 26 leaks.
“This case arises from Defendants’ coordinated scheme to break into an Apple development iPhone, steal Apple’s trade secrets, and profit from the theft.” pic.twitter.com/SHcov3SO6F
— AppleTrack (@appltrack) July 18, 2025
Apple के मुताबिक, इस पूरे मामले में कंपनी के ही एक कर्मचारी लिपनिक को टारगेट बनाया गया। आरोप है कि Jon Prosser और Michael Ramacciotti ने लिपनिक के पासकोड और लोकेशन का दुरुपयोग किया ताकि यह पता चल सके कि वह कब अपने डेवलपमेंट iPhone से दूर रहते हैं। इसी दौरान Ramacciotti ने उस आईफोन को एक्सेस कर लिया और FaceTime कॉल के जरिए Jon Prosser को उस पर मौजूद फीचर्स दिखाए। Jon Prosser ने स्क्रीन कैप्चर टूल से उस कॉल की रिकॉर्डिंग की और बाद में उसे अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के रूप में शेयर किया।
For the record: This is not how the situation played out on my end. Luckily have receipts for that.
I did not “plot” to access anyone’s phone. I did not have any passwords. I was unaware of how the information was obtained.
Looking forward to speaking with Apple on this. https://t.co/NSUlJPMbld
— jon prosser (@jon_prosser) July 18, 2025
Apple का कहना है कि लिपनिक के फोन में कंपनी से जुड़ी कई बेहद सीक्रेट जानकारियां थीं, जिन्हें सार्वजनिक करना सीधे कंपनी के व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंचाना है। Apple ने इस पूरे मामले को एक “सुनियोजित साजिश” करार दिया है। इसके अलावा Apple ने कहा कि लिपनिक ने कंपनी को समय रहते इस संभावित सुरक्षा उल्लंघन की सूचना नहीं दी, जिसके चलते उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया है। Apple अब Jon Prosser और Ramacciotti से भारी हर्जाने की मांग कर रहा है और कोर्ट से यह भी मांग की है कि वे भविष्य में कोई भी सीक्रेट जानकारी सार्वजनिक न करें।
वहीं Jon Prosser ने Apple के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई पासवर्ड चुराया नहीं और न ही किसी कर्मचारी को नुकसान पहुंचाने की मंशा थी। उन्होंने यह जरूर कहा कि उन्होंने iOS 26 से जुड़े लीक को रिपोर्ट किया, लेकिन यह किसी तरह की साजिश के तहत नहीं था। Jon Prosser ने यह भी कहा कि वह Apple के साथ बातचीत को लेकर तैयार हैं और मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि अदालत में यह मामला किस मोड़ पर पहुंचता है और Apple अपने दावों को कितना साबित कर पाता है।