
Apple के लिए साल 2025 की शुरुआत भारत में काफी शानदार साबित हुई है। कंपनी ने भारत में साल 2025 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड-तोड़ सेल्स दर्ज की है। IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी 2025 से लेकर मार्च 2025 तक के बीच में 3 मिलियन से ज्यादा आईफोन्स की बिक्री की है, जोकि पिछले साल की तुलना से ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल की पहली तिमाही में 2.21 मिलियन आईफोन की सेल की थी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
IDC ( International Data Corporation) ने साल 2025 की पहली तिमाही का डेटा रिलीज कर दिया है। डेटा के मुताबिक, Apple ने भारत में पिछले साल की तुलना में इस साल के तीन महीनों में iPhones की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। पिछले साल जहां यह आंकड़ा 2.21 मिलियन iPhones तक सीमित था। वहीं, इस साल कंपनी ने जनवरी से मार्च के बीच में भारत में 2 मिलियन से ज्यादा आईफोन्स की सेल्स की है।
IDC की रिसर्च मैनेजर Upasna Joshi ने Moneycontrol को बताया Apple के लिए साल 2025 की पहली तिमाही काफी शनादार साबित हुई है। इसके पीछे की वजह कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली डील्स व डिस्काउंट ऑफर हो सकते हैं, जिसमें कंपनी न नो-कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक ऑफर व अन्य डिस्काउंट आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, Apple की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज और इस सीरीज के तहत लॉन्च किए गए किफायती iPhone 16e मॉडल ने भी कंपनी की ग्रोथ में एक अहम भूमिका अदा की है। इस तिमाही के बीच इन आईफोन मॉडल्स की सेल काफी ज्यादा हुई है।
पिछले साल 2024 में कंपनी की ग्रोथ में iPhone 15 व iPhone 13 मॉडल्स शामिल थे। कंपनी के इन मॉडल्स की सेल खासतौर पर फेस्टिव सेल्स के दौरान ज्यादा देखी गई थी। माना जा रहा है कि साल 2025 में Apple की सेल 13 से 14 मिलियन तक बढ़ सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language