comscore

Apple ने जारी किया iOS 16.4.1 और iPadOS 16.4.1 अपडेट, जानें कैसे करें इंस्टॉल

Apple अपने आईफोन यूजर्स की कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए iOS 16.4.1 लेकर आया है। इस अपडेट में कई जरूरी बग को फिक्स किया गया है। साथ ही कंपनी ने iPadOS 16.4.1 भी रिलीज किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2023, 11:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 8 और उससे ऊपर वाले फोन्स के लिए आया है नया अपडेट।
  • सभी iPad Pro मॉडल के लिए कंपनी ने नया अपडेट रिलीज किया है।
  • इस अपडेट में कई जरूरी बग को फिक्स किया गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए नया बग फिक्स अपडेट iOS 16.4.1 जारी किया है। इसमें सिरी और इमोजी से संबंधित बग के लिए जरूरी सेफ्टी अपडेट और फिक्स शामिल हैं। अपडेट उन सभी आईफोन मॉडलों के लिए उपलब्ध है, जो iOS 16 पर काम कर रहे हैं। आईफोन यूजर्स के अलावा, कंपनी ने iPad यूजर्स के लिए iPadOS 16.4.1 रिलीज किया है। Apple इस तरह के अपडेट एक ही समय में सभी को देता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple iPhone के लिए आया अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iOS 16.4.1 का साइज 299.2 MB है और यह 20E252 बिल्ट नंबर के साथ आता है। यूजर्स को जितनी जल्दी हो सके अपडेट को इंस्टॉल कर लेना चाहिए। अपडेट में हुए जरूरी सुधारों में एक बग पुशिंग हैंड्स इमोजी से संबंधित है, जो पहले स्किन के कलर में बदलाव नहीं दिखाता था। इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने सिरी के जवाब न देने की समस्याओं की भी रिपोर्ट की थी, जिसे इस अपडेट में सुधार दिया गया है। news और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें

इन जरूरी बग को किया गया फिक्स

सबसे जरूरी बात यह है कि iOS 16.4.1 में दो एक्टिव रूप से शोषित सुरक्षा कमजोरियों के लिए फिक्सेस IOSurfaceAccelerator और WebKit शामिल हैं। पहले, किसी ऐप को कर्नेल विशेषाधिकारों के साथ मनमाना कोड एग्जीक्यूटिव करने की सुविधा मिलती है। वहीं, बाद में दुर्भावनापूर्ण रूप से तैयार किए गए वेब कंटेंट को प्रोसेस करते समय मनमाना कोड एग्जीक्यूटिव हो सकता था। Apple ऐसी रिपोर्टों से अवगत है कि इन दोनों मामलों का एक्टिव रूप से शोषण किया जा सकता है।

इन आईफोन्स में मिलेगा अपडेट

वेदर ऐप के कुछ हालिया आउटेज के बावजूद, यह अपडेट ऐप के साथ किसी भी समस्या का समाधान नहीं करता है, क्योंकि अधिकांश समस्याएं सर्वर-साइड हैं और iOS अपडेट की जरूरत के बिना हल की जा सकती हैं। इस अपडेट को iPhone 8 और उससे ऊपर वाले फोन के लिए लाया गया है।

इन iPad के लिए आया अपडेट

iPadOS 16.4.1 की बात करें तो इसे सभी iPad Pro मॉडल, iPad Air थर्ड जनरेशन और उसेक बाद वाले के लिए, iPad पांचवे जेनरेशन और उसके बाद के लिए और iPad mini के पांचवें जेनरेशन और उसके बाद के लिए लाया गया है।

iOS 16.4.1 को अपने आईफोन में ऐसे करें इंस्टॉल

  • सबसे पहले अपने iPhone में सेटिंग ऐप ओपन करें।
  • स्क्रॉल डाउन करके General सेटिंग में जाएं और General ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Software Update ऑप्शन पर क्लिक कर दें और Download and Install ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लें।