comscore

Samsung को पछाड़ Apple बना सेकेंड हैंड बाजार में नंबर वन, इतना रहा मार्केट शेयर

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने पिछले साल ग्लोबल रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार में 49 प्रतिशत मार्केट शेयर को अपने नाम किया है। इसके बाद सैमसंग है, जिसकी मार्केट में 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2023, 06:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा कायम किया।
  • कंपनी की मार्केट में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
  • एप्पल ने पिछले हफ्ते भारत में अपना पहला स्टोर खोला था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिकन कंपनी Apple ने यूरोप और फ्रांस जैसे तमाम देशों के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपने नए आईफोन (iPhone) के दम पर धाक जमा रखी है। इस ही तरह कंपनी ने अब अपने सेकेंड हैंड आईफोन के जरिए ग्लोबल रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन मार्केट में भी अपना दबदबा कायम किया है। यह जानकारी काउंटर प्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

49 प्रतिशत मार्केट शेयर पर किया कब्जा

रिसर्च फर्म की रिपोर्ट में कहा गया कि टेक जाइंट एप्पल ने पिछले साल सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट में 49 प्रतिशत शेयर पर कब्जा किया। इसके बाद सैमसंग (Samsung) का नाम आता है, जो 26 प्रतिशत मार्केट शेयर का हिस्सेदार है। दूसरे शब्दों में कहें तो रिफर्बिश्ड सेगमेंट में दक्षिण कोरियाई ब्रांड के मोबाइल की तुलना में एप्पल के आईफोन को ज्यादा पसंद किया गया। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

सेकेंड हैंड iPhone की डिमांड बढ़ी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि साल 2022 में वैश्विक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही एप्पल के ग्रोथ के ग्राफ में भी 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, पिछले साल सेकेंड हैंड आईफोन सबसे ज्यादा डिमांड वाला स्मार्टफोन बना। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Vivo और OPPO का हाल

एप्पल और सैमसंग के अलावा Vivo व OPPO का सेकेंड हैंड बाजार में 3 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा। हालांकि, उस दौरान हुवावे ही केवल एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड था, जिसके मार्केट शेयर में गिरावट आई।

भारत में खुला पहला एप्पल स्टोर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने पिछले सप्ताह भारत के मुंबई शहर में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर ओपन किया था। इसकी ओपनिंग के लिए कंपनी की सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भारत आए थे। इस स्टोर में 100 कर्मचारियों को रखा गया है, जो 20 अलग-अलग भाषाओं में बात करने में सक्षम हैं। इनमें 50 प्रतिशत महिलाएं हैं।

स्टोर लॉन्च करने से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया शॉपिंग फीचर रोलआउट किया था। इसका नाम Shop with Specialist है। इस फीचर के जरिए ग्राहकों वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्टोर से कनेक्ट हो सकते हैं, जहां से वह एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी लेने से लेकर उसे खरीद सकते हैं।

इससे ग्राहकों को आईफोन या उससे जुड़ी किसी तरह की एक्सेसरीज खरीदने के लिए फिजिकली स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, इस फीचर को भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों इसे भारतीय ग्राहकों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।