comscore

Apple की बड़ी तैयारी! दमदार चिप के साथ अगले साल Macbook Pro और Mac Mini करेगा लॉन्च

Apple अगले साल M3 चिप और इसपर काम करने वाले मैकबुक प्रो व मैक मिनी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह चिपसेट पुरानी चिप के मुकाबले काफी तेजी होगी और बेहतर परफॉर्म करेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 24, 2023, 12:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अगले साल M3 से लैस मैकबुक प्रो और मैक मिनी लॉन्च हो सकते हैं।
  • यह चिप पुराने चिपसेट के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करेगी।
  • कंपनी ने पिछले महीने M2 अल्ट्रा चिप को पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिकन टेक कंपनी Apple ने पिछले साल M2 चिपसेट लाइनअप को पेश किया था। अब कंपनी इस चिप के अपग्रेडेड वर्जन यानी M3 चिप सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस चिप का इस्तेमाल सबसे पहले MacBook Pro और Mac Mini में किया जाएगा, जिन्हें अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

2024 में M3 चिप के साथ लॉन्च होगा मैकबुक प्रो

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमान (Mark Gurman) ने अपनी रिपोर्ट में  बताया कि एप्पल मैकबुक प्रो और मैक मिनी के हाई-एंड मॉडल को M3 चिपसेट के साथ 2024 में उतार सकता है। उनका कहना है कि यह पक्का है कि मैक मिनी का M3 स्टैंडर्ड वर्जन लॉन्च होने वाला है, लेकिन इसे इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। news और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च

डिवाइस के 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है, इसलिए यह एम3 चिप पर काम करने वाला मैक का पहला वर्जन नहीं होगा। 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल को 2024 के मध्य में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

अक्टूबर में लॉन्च होगा M3 चिप का पहला वर्जन

मार्क गुरमान ने हाल ही में M3 चिप पर काम करने वाले पहले लैपटॉप की लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल साझा की थी। उन्होंने कहा कि M3 चिप से लैस 13 इंच के मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर के साथ 24 इंच के आईमैक को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, एप्पल की तरफ से अभी तक M3 चिप या फिर लैपटॉप की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

M2 Ultra चिप की डिटेल

बता दें कि एप्पल ने पिछले महीने WWDC 2023 इवेंट में M2 Ultra चिप को लॉन्च किया था। यह कंपनी की सबसे पावरफुल चिपसेट है। इसमें 5nm नैनो और अल्ट्रा फ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे चिप की परफॉर्मेंस भी बेहतर हुई है। कंपनी का कहना है कि चिपसेट में 134 बिलियन ट्रांजिस्टर्स हैं, जो पिछली जेनरेशन के M1 Ultra चिपसेट की तुलना में 20 बिलियन ज्यादा हैं।

चिप के अलावा कंपनी ने कार्यक्रम के दौरान Mac Studio को भी लॉन्च किया था। इसमें M2 max और M2 Ultra चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो intel बेस्ड iMac के मुकाबले 6 गुना तेज और बेहतर काम करता है। इसमें 192GB तक स्टोरेज मिलती है। इसका बैंडविथ 400GB/s तक है।

इसमें HDMI पोर्ट दिया गया है। इसका वीडियो फ्रेम रेट 240Hz है। इसको XDR का सपोर्ट मिला है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ-साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।