
Apple ने हाल में आयोजित WWDC 2023 इवेंट में बड़ी स्क्रीन वाला MacBook Air लॉन्च किया है। अब टेक कंपनी बड़ी स्क्रीन वाला iMac पर भी काम कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल 30 इंच स्क्रीन वाला iMac बना रहा है, जिसे अगले साल पेश किया जा सकता है। यह नया डेस्कटॉप PC नई जेनरेशन के M सीरीज प्रोसेसर पर काम करेगा। नए iMac को क्रिएटर्स और बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया जा सकता है, जिसमें बड़ी स्क्रीन पर कॉन्टेंट्स बेहतर रेजलूशन के साथ दिखेंगे।
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Apple का यह iMac 30 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च होने वाला पहला पीसी होगा। एप्पल ने 2021 में 27 इंच स्क्रीन वाले iMac को डिसकन्टिन्यू किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 इंच वाले iMac को अगले साल या 2025 में पेश किया जा सकता है। 2021 में ही एप्पल ने iMac को M सीरीज के चिपसेट के साथ अपग्रेड किया था। इसमें M1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था, जो पिछली जेनरेशन के पीसी के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस वाला है।
वहीं, एप्पल ने 2021 में 24 इंच स्क्रीन वाले iMac के दो मॉडल्स उतारे थे। एक बार फिर से एप्पल बड़ी स्क्रीन वाला iMac लाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा 24 इंच वाले iMac को लेटेस्ट M3 चिप के साथ अगले साल अपग्रेड किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक एप्पल ने M3 चिप को रिलीज नहीं किया है, जिसे इस साल के आखिर में iPhone 15 Series के साथ पेश किया जा सकता है।
WWDC 2023 में लॉन्च हुए MacBook Air (2023) में 15.3 इंच की स्क्रीन मिलती है। एप्पल का दावा है कि यह सबसे पतला लैपटॉप है, जिसकी मोटाई महज 11.5mm है। इस लैपटॉप में यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इस लैपटॉप की स्क्रीन किसी भी Windows लैपटॉप के मुताबिक, 25 प्रतिशत ब्राइट है। इसमें कंपनी ने M2 चिप का इस्तेमाल किया है, जो M1 के मुकाबले 12 गुना तेज है। इसमें 8 कोर GPU मिलेगा। यह 8GB Unified मेमोरी और 512GB SSD के साथ आता है।
एप्पल का यह लैपटॉप मेटल बॉडी के साथ आता है, जिसमें पिछली जेनरेशन की तरह फैनलेस डिजाइन मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसमें तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। साथ ही, यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। MacBook Air 15 की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है और एप्पल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language