comscore

ऑरेंज से पिंक हुआ Apple iPhone 17 Pro Max, यूजर्स हुए परेशान, जानें क्या हो सकती है वजह

IPhone 17 Pro Max का ऑरेंज कलर ऑप्शन बदल रहा रंग! यूजर्स ने कहा ऑरेंज पार्ट धीरे-धीरे पिंक हो रहा। यहां जानें रंग बदलने का कारण क्या हो सकता है।

Published By: Manisha | Published: Oct 26, 2025, 11:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple की लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 17 Series अभी तक चर्चा में बनी हुई है। कंपनी ने इस साल इस सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल्स iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को नए Cosmic Orange कलर ऑप्शन में पेश किया था, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था और जमकर खरीदा जा रहा था। हालांकि, अब जिन ग्राहकों ने नए ऑरेंज रंग का आईफोन 17 प्रो या फिर प्रो मैक्स खरीदा था, वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी अलग-सी परेशानी जाहीर कर रहे हैं। जी हां, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शिकायत की है कि उनके iPhone का रंग धीरे-धीरे ऑरेंज से पिंक होता जा रहा है। news और पढें: Apple ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला, क्या iPhone का ये नया मॉडल हुआ फेल?

Reddit और X पोस्ट के जरिए एक नहीं बल्कि कई यूजर्स ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के Cosmic Orange रंग को बदलने की जानकारी दी है। यूजर्स कहना है कि फोन के बैक पैनल का मैटल पार्ट ऑरेंज की जगह पिंक कलर में बदल गया है, हालांकि फोन का बाकी हिस्सा ऑरेंज रंग का ही है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount

iPhone 17 Pro Max रंग बदलने का कारण!

9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro सीरीज के फ्रेम को कंपनी ने एनोडाइज्ड एल्युमिनियम (anodized aluminum) से बनाया है। इस मटेरियल के ऊपर एक ऑक्साइड लेयर लगाई जाती है, जिसका काम फोन को जंग लगने से बचाना होता है। हालांकि, यह लेयर यदि पेरऑक्साइड बेस्ड क्लीनर के संपर्क में आती है, तो रंगो में बदलाव हो सकते हैं।

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर आईफोन को साफ करने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। पेज के मुताबिक, यूजर्स सिर्फ 70 प्रतिशत आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाइप, 75% एथिल अल्कोहल वाइप या फिर Clorox Disinfecting Wipes से आईफोन को हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं।

संभावना है कि जिन यूजर्स के आईफोन के रंग बदले हैं, उन्होंने अपने आईफोन को किसी कैमिकल क्लिनर से साफ किया हो। फिलहाल, Apple ने रंग बदलने वाले आईफोन से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।