Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Jan 27, 2023, 01:45 PM (IST)
Apple iPhones अपने परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। टेक दिग्गज समय-समय पर अपने डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है। इसी के साथ Apple अपने यूजर्स को बेहतर सेफ्टी के लिए अपने iPhones पर iOS के नलेटेस्ट वर्जन को चलाने की सलाह देता है। और पढें: 2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
Apple के पुराने iPhone मॉडल हार्डवेयर लिमिट्स के कारण नए अपडेट को सपोर्ट नहीं करते हैं। वहीं कुछ यूजर्स आसान इस्तेमाल के लिए भी iOS के पुराने वर्जन को चलाने का ऑप्शन भी चुनते हैं। हालांकि हैकर्स के लिए कि पुराने iOS वर्जन्स का फायदा उठाना आसान है। ऐसा ही खतरा Apple iOS में देखा गया है और भारत सरकार ने iPhone यूजर्स के लिए इसे लेकर चेतावनी जारी की है। और पढें: Apple Fitness+ में आने वाला है बड़ा बदलाव, जनवरी 2026 को लेकर टीजर ने बढ़ाया सस्पेंस
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है कि iOS में खतरे की जानकारी दी गई है। इसके तहत अटैकर टारगेट डिवाइस पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की परमीशन पा सकते हैं। इस खतरे की चपेट में iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Air, iPad mini 2, iPad mini 3 और iPod Touch (6th जनरेशन) के लिए 12.5.7 से पहले के Apple iOS वर्जन आ सकते हैं। और पढें: क्या 2026 में ChatGPT और Google के AI को टक्कर देगा Apple? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा
CERT-In के मुताबिक, वेबकिट कंपोनेंट में एक गड़बड़ी के कारण Apple iOS में यह खतरा मौजूद है। इसका फायदा उठाकर एक अटैकर विक्टिम को मैलेशियस वेबसाइट (फेक वेबसाइट) पर जाने के लिए उकसा सकता है। अगर विक्टिम झांसे में आया तो अटैकर को टारगेट सिस्टम पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की परमीशन मिल जाएगी। अटैकर्स iOS 15.1 से पहले जारी किए गए आईओएस के वर्जन्स के लिए इस तरह की खामियों का फायदा उठा रहे हैं।