comscore

Warning! Apple iOS यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, भारत सरकार ने किया अलर्ट

अगर आप iPhone यूजर हैं तो थोड़ा अलर्ट हो जाइए। भारत सरकार ने iOS में खामी की सूचना दी है, जिसका फायदा हैकर्स को मिल सकता है।

Published By: Swati Jha | Published: Jan 27, 2023, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारत सरकार ने iPhone यूजर्स के लिए नए खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है।
  • इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है कि iOS में खतरे की जानकारी दी गई है।
  • इस खतरे की चपेट में iPhone 5s, iPhone 6, iPad Air... और कई डिवाइस आ सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhones अपने परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। टेक दिग्गज समय-समय पर अपने डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है। इसी के साथ Apple अपने यूजर्स को बेहतर सेफ्टी के लिए अपने iPhones पर iOS के नलेटेस्ट वर्जन को चलाने की सलाह देता है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple के पुराने iPhone मॉडल हार्डवेयर लिमिट्स के कारण नए अपडेट को सपोर्ट नहीं करते हैं। वहीं कुछ यूजर्स आसान इस्तेमाल के लिए भी iOS के पुराने वर्जन को चलाने का ऑप्शन भी चुनते हैं। हालांकि हैकर्स के लिए कि पुराने iOS वर्जन्स का फायदा उठाना आसान है। ऐसा ही खतरा Apple iOS में देखा गया है और भारत सरकार ने iPhone यूजर्स के लिए इसे लेकर चेतावनी जारी की है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iOS यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है कि iOS में खतरे की जानकारी दी गई है। इसके तहत अटैकर टारगेट डिवाइस पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की परमीशन पा सकते हैं। इस खतरे की चपेट में iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Air, iPad mini 2, iPad mini 3 और iPod Touch (6th जनरेशन) के लिए 12.5.7 से पहले के Apple iOS वर्जन आ सकते हैं। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Apple iOS की गड़बड़ी से हैकर्स को होगा फायदा

CERT-In के मुताबिक, वेबकिट कंपोनेंट में एक गड़बड़ी के कारण Apple iOS में यह खतरा मौजूद है। इसका फायदा उठाकर एक अटैकर विक्टिम को मैलेशियस वेबसाइट (फेक वेबसाइट) पर जाने के लिए उकसा सकता है। अगर विक्टिम झांसे में आया तो अटैकर को टारगेट सिस्टम पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की परमीशन मिल जाएगी। अटैकर्स iOS 15.1 से पहले जारी किए गए आईओएस के वर्जन्स के लिए इस तरह की खामियों का फायदा उठा रहे हैं।