
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple अब अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस खास डिवाइस को साल 2026 में लॉन्च कर सकती है। इस फोल्डेबल iPhone को iPhone 18 सीरीज के साथ सितंबर 2026 में पेश किया जा सकता है। जानी-मानी एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया है कि इसके प्रोडक्शन की शुरुआत 3rd quarter of 2025 यानी जुलाई से सितंबर में हो सकती है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो यह डिवाइस 2026 में बाजार में आ जाएगा।
Ming-Chi Kuo का मानना है कि Apple ने इस फोल्डेबल फोन के लिए Foxconn को मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी दी है। Foxconn इसका प्रोडक्शन 2025 के 3rd और 4th quarter में शुरू कर सकता है। हालांकि अभी तक फोन के हिंग (hinge) मैकेनिज्म को पूरी तरह से फाइनल नहीं किया गया है, जो किसी भी फोल्डेबल डिवाइस के लिए सबसे जरूरी पार्ट होता है। इस डिवाइस की फोल्डिंग डिस्प्ले को लेकर खबर है कि Samsung Display इसे बना रहा है और यह हर साल 70 से 80 लाख पैनल तैयार कर सकेगा। शुरुआत में इस कैपेसिटी का केवल एक हिस्सा ही इस्तेमाल किया जाएगा।
अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोल्डेबल iPhone एक बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें 7.8 इंच की इनर स्क्रीन होगी और स्क्रीन पर कोई क्रीज यानी मोड़ का निशान नहीं दिखेगा। इसका हिंग मेटैलिक ग्लास या फिर स्टेनलेस स्टील-एल्युमिनियम मिक्स हो सकता है। इसमें 5.8 इंच की बाहर की स्क्रीन होगी। पीछे दो कैमरे मिलेंगे। साथ ही एक कैमरा बाहर की स्क्रीन पर और एक अंदर की स्क्रीन पर होगा। इस डिवाइस में हाई डेंसिटी बैटरी होगी और पावर बटन में ही Touch ID दिया जा सकता है। इसके फ्रेम के लिए टाइटेनियम एलॉय का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह फोन मजबूत और प्रीमियम लगेगा।
एप्पल के इस फोल्डेबल iPhone की कीमत लगभग $2,000 (करीब ₹1.73 लाख) से $2,500 (करीब ₹2.16 लाख) के बीच हो सकती है। यह कीमत इसे एक सुपर-प्रीमियम कैटेगरी का डिवाइस बना देती है। रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने 1.5 से 2 करोड़ यूनिट्स का ऑर्डर दिया है, लेकिन इनमें से कुछ फोन 2027 और 2028 तक के लिए भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को स्टेज-वाइज लॉन्च कर सकती है, ताकि बाजार की मांग और रिस्पॉन्स को समझा जा सके। Apple के फोल्डेबल डिवाइस का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह बड़ी खबर है और यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple इस डिवाइस को कैसे पेश करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language