comscore

मेक इन इंडिया का जलवा, एक महीने में 10 हजार करोड़ रुपये के iPhone का एक्सपोर्ट

Apple ने इस साल मई महीने में 10 हजार करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं। अब देश में कुल एक्सपोर्ट का आंकड़ा 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 19, 2023, 12:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने मई के महीने में 10 हजार करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं।
  • देश में कुल कुल एक्सपोर्ट का आंकड़ा 12 हजार करोड़ हो गया है।
  • एप्पल भारत से इटली और फ्रांस जैसे देशों में आईफोन एक्सपोर्ट करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मेक इन इंडिया (Make in India) अभियान की बदौलत आज देश में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस बना रही हैं। इन में से एक Apple है, जिसने मई के महीने में आईफोन के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक महीने में 10 हजार करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं। इसके साथ ही अब भारत में स्मार्टफोन का कुल एक्सपोर्ट का आंकड़ा 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। news और पढें: Flipkart Black Friday Sale में धड़ाम गिरे Apple AirPods Pro के दाम, कीमत रह गई बस इतनी

आईफोन के निर्यात में हुआ इजाफा

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अप्रैल व मई में 20 हजार करोड़ से अधिक के आईफोन भारत से एक्सपोर्ट किए हैं। आईफोन का निर्यात चार गुना बढ़ गया है। भारत से एक्सपोर्ट होने वाले फोन्स में आईफोन की 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके बाद कोरियन ब्रांड सैमसंग का नाम आता है। news और पढें: iOS 27: कब आएगा ये अपडेट और AI से लेकर UI तक इस बार क्या-क्या हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए सब कुछ

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी की वजह से एप्पल ने भारत की तरफ रुख किया है। विशेषज्ञों का दावा है कि कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता को खत्म करने के लिए साल 2025 तक 25 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने की योजना बना रही है। बता दें कि वर्तमान में केवल पांच से सात प्रतिशत आईफोन का निर्माण देश में होता है। news और पढें: Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर

इन देशों में भारत से एक्सपोर्ट होता है iPhone

एप्पल इस वक्त भारत से यूके, इटली, फ्रांस, मध्य पूर्व, जापान, रूस और जर्मनी जैसे देशों में आईफोन एक्सपोर्ट करता है।

iPhone 15 की डिटेल

आपको बता दें कि टेक कंपनी एप्पल इस साल आईफोन 15 (iPhone 15) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे पता चला है कि इसमें यूजर्स को एचडी डिस्प्ले के साथ 12MP का कैमरा मिल सकता है। इसका डिजाइन आईफोन 14 से मिलता-जुलता होगा।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में A16 Bionic प्रोसेसर और दमदार रैम दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं, इस मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में की जाएगी।

कंपनी ने पिछले साल आईफोन 14 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस फोन की शरुआती कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP के दो लेंस हैं। सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है।