comscore

Apple ने लॉन्च किए AirPods Pro 3, इतनी होगी कीमत और मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन फीचर

Apple ने अपने नए AirPods 3 Pro लॉन्च कर दिए हैं, जो पुराने मॉडल से काफी एडवांस हैं। इसमें 4 गुना ज्यादा Noise Cancellation, लंबा बैटरी बैकअप और नया आरामदायक डिजाइन दिया गया है। यह यूजर्स को प्रीमियम म्यूजिक और कॉल का बेहतरीन अनुभव देने वाले हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 09, 2025, 10:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

एप्पल ने अपने नए इवेंट में लंबे इंतजार के बाद AirPods Pro 3 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि यह अब तक के सबसे एडवांस और पावरफुल ईयरबड्स हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत है नया हार्ट रेट सेंसर, बेहतर Active Noise Cancellation (ANC) और नया लाइव ट्रांसलेशन फीचर। यह AirPods पिछले मॉडल से तीन साल बाद लॉन्च हुए हैं और 19 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होंगे। यूजर्स इन्हें 249 डॉलर (करीब 20,700 रुपये) की कीमत पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। एप्पल का कहना है कि AirPods Pro 3 में अब तक के सभी इन-ईयर हेडफोन में सबसे बेहतरीन नॉइज कैंसलेशन है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple AirPods 3 Pro

AirPods Pro 3 में साउंड और ANC को कैसे किया बेहतर?

AirPods Pro 3 में एप्पल ने साउंड क्वालिटी को पहले से ज्यादा अपग्रेड किया है। इसमें फोम-इंफ्यूज्ड ईयर टिप्स दिए गए हैं, जो बाहर की आवाज को ब्लॉक करने में मदद करते हैं और डबल ANC यानी दोगुना शोर कम करने की क्षमता रखते हैं। एप्पल का दावा है कि यह “दुनिया का सबसे बेहतरीन ANC” एक्सपीरियंस देंगे। इसके साथ ही ऑडियो का साउंड स्टेज और ज्यादा वाइड किया गया है, जिससे म्यूजिक, वीडियो और कॉलिंग का अनुभव और प्रीमियम हो गया है। फिटिंग को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 10,000 से ज्यादा 3D ईयर स्कैन का इस्तेमाल किया है और अब ईयरबड्स छोटे आकार के साथ पांच अलग-अलग साइज के ईयर टिप्स में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा AirPods Pro 3 में अब IP57 रेटिंग है, यानी ये पसीने और पानी से और ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।

Apple AirPods 3 Pro

नया हार्ट रेट सेंसर और फिटनेस फीचर्स कैसे काम करेंगे?

AirPods Pro 3 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें लगा नया हार्ट रेट मॉनिटरएप्पल का कहना है कि इसमें कंपनी का सबसे छोटा हार्ट रेट सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जो इन्फ्रारेड लाइट को 256 बार प्रति सेकंड पल्स करके ब्लड फ्लो को मापता है। यह सेंसर ईयरबड्स के एक्सीलरोमीटर, जाइरोस्कोप और GPS के साथ मिलकर काम करता है। इसके जरिए यूजर्स हार्ट रेट, कैलोरी बर्न और एक्टिविटी को ट्रैक कर पाएंगे। iPhone के फिटनेस ऐप में अब नया Workout Buddy फीचर जोड़ा गया है, जो Apple Intelligence की मदद से आपके वर्कआउट डाटा और फिटनेस हिस्ट्री को ट्रैक करेगा। इससे फिटनेस और हेल्थ मॉनिटरिंग का अनुभव काफी सटीक और आसान हो जाएगा।

लाइव ट्रांसलेशन के अलावा कौन-कौन से नए फीचर्स मिलेंगे?

AirPods Pro 3 में एक और अनोखा फीचर है लाइव ट्रांसलेशन। इस फीचर में अगर कोई दूसरे भाषा में बात कर रहा है तो ANC उसकी आवाज को कम करके आपको आपकी भाषा में अनुवाद करके सुना देगा। इसके अलावा iPhone पर एक डिस्प्ले मोड भी मिलेगा, जिसमें बातचीत का लाइव ट्रांसक्रिप्शन दिखेगा। यही नहीं एप्पल ने iOS 26 के साथ बाकी AirPods के लिए भी नए फीचर्स पेश किए हैं। अब AirPods को कैमरा रिमोट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं AirPods 4 और AirPods Pro 2 को स्टूडियो-क्वालिटी ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा। कॉल क्वालिटी, चार्जिंग रिमाइंडर और नींद में ऑटो-पॉज जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर एप्पल ने AirPods Pro 3 को केवल ईयरबड्स नहीं बल्कि हेल्थ, फिटनेस और कम्युनिकेशन का एक स्मार्ट डिवाइस बना दिया है।