
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 11:29 AM (IST)
Amazon Layoffs 2025
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने शॉपिंग ऐप में नया AI फीचर Lens Live लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को रियल वर्ल्ड में देखे गए प्रोडक्ट्स को तुरंत पहचानने और खरीदने में मदद करता है। Lens Live असल में एक विजुअल सर्च टूल है, जो Amazon के जनरेटिव AI असिस्टेंट Rufus के साथ काम करता है। इसका मकसद शॉपिंग को और आसान, तेज़ और स्मार्ट बनाना है। फिलहाल यह फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसे और यूजर्स के लिए भी लॉन्च करेगी।
Lens Live का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। जब यूजर्स Amazon Lens ऐप खोलते हैं, तो कैमरा तुरंत प्रोडक्ट्स को स्कैन करना शुरू कर देता है। स्क्रीन के नीचे एक स्वाइपेबल कैरोसेल में टॉप मैचिंग आइटम दिखाई देते हैं, जिससे यूजर्स जल्दी तुलना कर सकते हैं। यूजर्स किसी भी आइटम पर टैप करके उसे फोकस कर सकते हैं, सीधे कार्ट में जोड़ सकते हैं या हार्ट आइकन से अपने Wishlist में सेव कर सकते हैं। इससे शॉपिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह से कैमरा व्यू में रहते हुए आसान हो गया है।
Lens Live में AI असिस्टेंट Rufus को भी इंटीग्रेट किया गया है। जब यूजर किसी प्रोडक्ट को कैमरा में देखते हैं, तो Rufus suggested questions और छोटे Summary भी दिखाता है। यह जानकारी प्रोडक्ट के नीचे कैरोसेल के पास दिखाई देती है। इसके जरिए यूजर्स जल्दी रिसर्च कर सकते हैं, प्रोडक्ट की खासियत समझ सकते हैं और अपने सवालों का तुरंत जवाब पा सकते हैं। यह फीचर शॉपिंग को स्मार्ट और समय बचाने वाला बनाता है।
Amazon ने बताया कि Lens Live को शुरू में लाखों यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है और आने वाले महीनों में इसे सभी अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी जल्द ही इसे और देशों और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लाएगी। Lens Live की मदद से Amazon शॉपिंग को और इंटरएक्टिव और AI-पावर्ड बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। यूजर्स अब सिर्फ कैमरा से किसी भी चीज को स्कैन करके तुरंत खरीद सकते हैं, तुलना कर सकते हैं और स्मार्ट शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।