Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2025, 04:11 PM (IST)
और पढें: Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए लॉन्च किया ये खास फीचर, अब फोटो में दिखेगा Santa Claus, जानें कैसे
Ai+ LAPTAB: टेक ब्रांड Ai+ ने भारतीय बाजार में Ai+ Laptab लाने का ऐलान कर दिया है। इस डिवाइस को खासतौर पर लनर्स, क्रिएटर्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें कीबोर्ड और Stylus का सपोर्ट मिलेगा, जिससे इसका उपयोग लैपटॉप व टैबलेट की तरह किया जा सकेगा। इसके साथ NxtQ OS ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके आने से 2 In 1 लैपटॉप सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा कई गुना बढ़ जाएगी और HP जैसे ब्रांड्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: Android Devices के लिए खास Gemini का जल्द आने वाला है बड़ा अपडेट, मिलेगा ये काम का फीचर
कंपनी का कहना है कि Ai+ LAPTAB को 2026 की पहली तिमाही में लाया जाएगा। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए तीन स्क्रीन साइज ऑप्शन 11, 12 और 13 इंच में अवेलेबल होगा। इसके साथ की-बोर्ड और Stylus का सपोर्ट दिया गया है। इससे डिवाइस को लैपटॉप व टैबलेट की तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Top 5 AI Image Trends of 2025: Ghibli स्टाइल से लेकर Retro Style Saree फोटो तक, इस साल इन AI ट्रेंड्स ने मचाई धूम
इस अपकमिंग डिवाइस में कंपनी निर्मित NxtQ OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसके साथ PC Mode भी मिलेगा, जिससे यूजर्स को टैब में लैपटॉप का फील मिलेगा और कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा, टैब में ट्रैकिंग टूल भी मिलेंगे। इनसे यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा।
अपकमिंग लैपटैब को बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर डिस्काउंट और किफायती EMI भी मिलेगी।
Ai+ ने इस साल जुलाई में Ai+ Pulse को लॉन्च किया था। इस फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में Unisoc T615 चिपसेट और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 6 जीबी तक रैम मिलती है।
फोटो खींचने के लिए कंपनी ने इस फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।