comscore

Xiaomi 14 सीरीज की ऑफिशियल लॉन्च डेट कंफर्म, जानें फीचर्स

Xiaomi 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ग्लोबल मार्केट से पहले यह सीरीज चीन में दस्तक दे चुकी है। चीन में सीरीज के तहत दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को पेश किया गया था। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2024, 07:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म
  • सीरीज में शामिल हो सकते हैं दो स्मार्टफोन
  • सीरीज में शामिल हो सकते हैं Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज चीन में पिछले साल लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro मॉडल्स शामिल हैं। वहीं, अब ये दो फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शाओमी 12 सीरीज में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मॉडल शामिल है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP की सेल्फी कैमरा मौजूद है। बेस मॉडल 4,610mAh बैटरी से लैस है, वहीं प्रो मॉडल 4,880mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: 30 हजार से कम में खरीदें गेमिंग फोन, मक्खन जैसा मिलेगा डिस्प्ले

Xiaomi ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Xiaomi 14 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज ग्लोबल मार्केट में 25 फरवरी को लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस दौरान फोन का Xiaomi 14 Ultra मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। news और पढें: 67W फास्ट चार्जिंग, 50MP + 32MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर स्मार्ट डील, 1503 रुपये महीना देकर बनाएं अपना


जैसे कि हमने बताया कंपनी Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट से पहले पिछले साल चीनी मार्केट में दस्तक दे चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च किए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में पेश होने वाले मॉडल्स भी उन्हीं स्पेसिफिकेशन से लैस हो सकते हैं।

Xiaomi 14 series Specifications

चीनी मॉडल स्पेसिफिकेशन की बात करें, Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro मॉडल काफी हद तक एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। शाओमी 13 प्रो फोन में 6.73 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
वहीं, दूसरी ओर शाओमी 14 में 6.36 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1.5K है। इसके अलावा, दोनों फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB की स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी के लिहाज से भी ये दोनों फोन एक-दूसरे से अलग हैं। शाओमी 14 फोन में 4,610mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी 14 प्रो फोन में 4,880mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 120W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।