08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 14 Pro+ की हो रही तैयारी, लीक हुए कोडनेम और फीचर्स

Xiaomi 14 Series को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के एक मॉडल का कोडनेम हाल में सामने आया है। यह सीरीज साल के आखिर में चीनी बाजार में पेश किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 27, 2023, 10:00 PM IST | Updated: Jul 28, 2023, 01:21 PM IST

Xiaomi 13 Ultra Camera

Story Highlights

  • Xiaomi 14 Series के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है।
  • शाओमी की यह फ्लैगशिप सीरीज साल के आखिर तक लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज में आने वाले डिवाइसेज के कोडनेम सामने आए हैं।

Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, Xiaomi 14 Pro+ और Xiaomi 14 Ultra लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस सीरीज के Xiaomi 14 Pro+ का कोडनेम सामने आया है, जो एक रोमन मैथोलॉजी से इंस्पायर्ड है। शाओमी के इस फोन का कोडनेम ‘Aurora’ रखा गया है। वहीं, इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल के कोडनेम ‘Houji’ और ‘Shennong’ सामने आ चुके हैं।

चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की डिटेल लीक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की यह स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आ सकती है। इसे साल के आखिर तक चीनी बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसे अगले साल ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।

कैमरा फीचर्स

पिछले दिनों आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 14 Pro+ के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें Leica की ब्रांडिंग होगी। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 13 Ultra जैसे कैमरा फीचर्स के साथ आ सकता है। इसके कैमरा में 120X डिजिटल जूम का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है, जो पेरीस्कोप फीचर को सपोर्ट करेगा।

इस सीरीज के Xiaomi 14 में भी पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जिसका फोकल लेंथ 90mm हो सकता है और यह 3.9x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके Pro मॉडल में 115mm फोकल लेंथ वाला पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। यह फोन 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है। वहीं, Xiaomi 14 Ultra में Leica प्रोफेशन सुपर टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जिसका फोकल लेंथ 120mm होगा और यह 3-10x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।

TRENDING NOW

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में 4,860mAh और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। ये दोनों डिवाइसेज 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं। इस सीरीज के सभी डिवाइसेज Android 14 पर बेस्ड MIUI 15 पर आ सकते हैं। इस सीरीज को चीनी बाजार में साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के अलावा ब्रांड Redmi Note 13 सीरीज को भी उतार सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language