15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन आए सामने, इसमें होगे 5 कैमरे और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट

Xiaomi 13 Ultra में बैक पैनल पर चार कैमरा लेंस देखने को मिलेंगे और सभी लेंस 50MP के हैं। साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जर मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 03, 2023, 02:16 PM IST

Xiaomi-13-Ultra-Leak

Story Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra को मई या जून 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस फोन में बैक पैनल पर चार 50MP के कैमरे दिए हैं।
  • इस फोन में AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।

Xiaomi इस साल का अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च की प्लानिंग कर रहा है, उसका नाम Xiaomi 13 Ultra होगा। इस स्मार्टफोन को मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस होगा।

शाओमी इससे पहले Xiaomi 13 series को चीन में लॉन्च कर चुकी है। इसके बाद मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के दौरान इस सीरीज 2 हैंडसेट को लॉन्च किया जा चुका है। इन हैंडसेट के नाम Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro होंगे। अब कंपनी इस साल के मध्य तक अल्ट्रा वेरिएंट को पेश कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

4900mAh की बैटरी भी मिलेगी

टिप्स्टर योगेश बरार ने शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया है। उन्होंने बताया है कि इसमें 4900mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट वायर चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

 

Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर के मुताबिक, Xiaomi 13 Ultra में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और यह QHD+ रेजोल्यूशन भी मिलेगा। इसकी डिस्प्ले साइड से कर्व्ड होगी। साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का होगा।

इस अपकमिंग हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 16GB रैम तक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 4900mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 90W का वायर फास्ट चार्जर मिलेगा और 50W का वायरेलस चार्जर मिलेगा।

TRENDING NOW

Xiaomi 13 Ultra का कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Ultra के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेंसर है। इसमें प्राइमरी कैमरा 1-inch Sony IMX989 sensor का है और वह भी 50MP का सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा लेंस 50MP का होगा। तीसरा सेंसर 50MP टेलीफोटो लेंस होगा और चौथा कैमरा भी 50MP का होगा। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language