29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X200 Ultra की अनबॉक्सिंग वीडियो लीक, शानदार कलर ऑप्शन के साथ लेगा एंट्री

Vivo X200 Ultra के लॉन्च से पहले उसकी अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आ गई है। इससे फोन की पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही, कलर ऑप्शन का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 17, 2025, 08:48 AM IST

Vivo X200 Pro (8)

Vivo X200 Ultra फोन को 21 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाना है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस की अनगिनत लीक्स और टीजर सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। इनसे फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। अब अपकमिंग स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग वीडियो लीक हुई है। इससे हैंडसेट के कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है।

तीन कलर में होगा अवेलेबल

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन में Vivo X200 Ultra की अनबॉक्सिंग वीडियो वायरल हो रही है। इसे देखने से पता चलता है कि डिवाइस को प्रीमियम लुक देने के लिए लग्जरी लगेज मेकर Rimowa के साथ पार्टनरशिप की गई है। यह फोन सिल्वर और रेड कलर में उपलब्ध है।

इसके बैक-पैनल में कंपनी का नाम है और गोल आकार का कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी शामिल है। हालांकि, इससे कैमरा सेंसर का पता नहीं चला है और न ही कीमत से जुड़ी कोई डिटेल मिली है।

संभावित फीचर्स

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वीवो एक्स 200 अल्ट्रा में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 15 पर काम करेगा।

शानदार फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसके साथ 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

TRENDING NOW

इतनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अभी तक वीवो एक्स 200 अल्ट्रा फोन की कीमत को लेकर कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फोन का प्राइस 79,999 रुपये के आसपास हो सकता है। इसके आने से प्रीमियम रेंज में Samsung जैसी कंपनियों को टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language