
Vivo X200 FE India launched: वीवो ने फाइनली प्रीमियम कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo X200 FE मार्केट में iPhone 16e और OnePlus 13s को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए भी 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन में 6500mAh की जंबो बैटरी दी है। यहां जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Vivo X200 FE को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हैं। फोन की सेल 23 जुलाई से Flipkart पर शुरू होने जा रही है। फोन में तीन Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey कलर ऑप्शन मिलेंगे। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो Vivo X200 FE फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1800 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 16GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Zeiss का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर इस सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 150.83 x 71.76 x 7.99mm और भार 186 ग्राम है। पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर व NFC सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language